BIG NEWS : ग्राम बख्तुनी में बाड़े का ऐसा झगड़ा,जो जा पंहुचा खून खराबे तक,एकजुट हो किया हमला,महिला पुरुष को आये फ्रैक्चर्स,गंभीर हालत में जिला अस्पताल में चल रहा ईलाज,परिजन पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट,तो पहुंचे पुलिस अधीक्षक के पास,अब की ये मांग,पढ़े ये खबर
ग्राम बख्तुनी में बाड़े का ऐसा झगड़ा,जो जा पंहुचा खून खराबे तक,एकजुट हो किया हमला,महिला पुरुष को आये फ्रैक्चर्स,गंभीर हालत में जिला अस्पताल में चल रहा ईलाज
ग्राम बख्तुनी के छोटू गुर्जर ने अपने ही गांव के दबंगो को लेकर एक लेखी आवेदन पुलिस अधीक्षक के नाम देते हुए बताया की हमारी बाड़ा भूमि है। इस भूमि पर हमारे गांव के चौथमल पिता धूराजी तथा उसकी लड़की पुजा तथा चौथमल के पुत्र गोटू प्रभुलाल, लक्षमण तथा उनके परिवार के लिम्बा पिता धूरा व देवा पिता लिम्बा तथा जीवराज पिता कृष्णा सभी की जाति गुर्जर आएदिन हमारी बाडा भूमि पर जबरन कब्जा करने के लिए मारपीट, धौंसधपट कर रहे हैं। इन लोगों के खिलाफ मैंने व मेरे पिता व भाता मत्याबाई ने न्यायालय मनासा में स्थायी निषेधाज्ञा का दावा भी लगा रखा है। इस दावे में न्यायालय ने दिनांक 30/01/2024 को स्थगन आदेश भी दिया हुआ है, लेकिन न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद भी यह लोग आएदिन झगड़ा कर रहे हैं। मैंने दिनांक 15/03/2024 को थाना चौकी कंजार्डा पर न्यायालय के आदेश के उल्लंघन की रिपोर्ट दी है, इसके बाद फिर इन लोगों ने मेरे घर के सामने, मेरे भाई देवराज के साथ मारपीट की थी जिसकी भी रिपोर्ट मेरे भाई देवराज ने कंजार्डा चौकी पर की थी। यह लोग सरेआम कहते फिर रहे हैं कि कोर्ट और पुलिस हमारा कुछ नही बिगाड़ सकती ।
वही दो दिन पहले की घटना की जानकारी देते हुए आवेदन में प्रार्थी ने बताय की कल दिन में मेरे काका का लड़का बलदेव गांव बख्तुनी से चौकड़ी जा रहा था तो चौथमल का लड़का गोटू तथा उसके काका का लडका पप्पु वन विभाग की चौकी के सामने मोटर सायकिल के सामने खड़े हो गए और आगे नही जाने दिया तथा धमकी दी कि बाड़े का झगडा छोड देना और बाड़े पर मत जाना, नही तो तुम सब लोगों को निपटा देंगे। इस घटना की बलदेव ने चौकी कंजार्ड पर रिपोर्ट की।
इसके बाद गई 25 की रात में मेरा भाई देवराज उसकी बीमार माँ का भोजन बना रहा था तो चौथमल तथा उसके लड़के प्रभु व गोटू तथा चौथमल के भाई का लड़का प्रहलाद, मेरे घर में घुस आए तथा मेरे भाई देवराज के साथ लाठियों से मारपीट की. जिससे उसके हाथ, पैर, पीठ व पूरे शरीर पर चोटें आई। इस घटना की चौकी कंजार्डा पर रिपोर्ट की गई, जिस पर से पुलिस ने मेरे भाई देवराज को नीमच के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना मनासा व पुलिस चौकी कंजार्ड पर कई रिपोर्ट की है। लेकिन इन लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही नही होने के कारण मेरे व मेरे परिवार के लोगों के साथ आएदिन मारपीट व झगड़ा कर रहे है। मुझे व मेरे परिवार को इन लोगों से बड़ा खतरा हो गया है। यह लोग कभी भी हमारे परिवार के किसी भी आदमी को जान से मार डालेंगे। ऐसे में फरियादी ने परिजनों सहित पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही करने की मांग की है ,