OMG ! जब टीआई के कान के पास से गुजरी गोली, तो POLICE के भी उड़े होश, नागदा तहसील में देर रात फायरिंग, पढ़े काउंटर-एनकाउंटर की कहानी
जब टीआई के कान के पास से गुजरी गोली, तो POLICE के भी उड़े होश, नागदा तहसील में देर रात फायरिंग, पढ़े काउंटर-एनकाउंटर की कहानी
डेस्क। उज्जैन जिले की नागदा तहसील अंतर्गत बुधवार रात बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर फाइरिंग हुई। पुलिस ने 8 राउंड फायर किए गए, तो वहीं बदमाशों ने भी कई गोलियां चलाईं। पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी। जिसे पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दो बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।
सीएसपी मनोज रत्नाकर ने बताया कि, 1 मई को CCTV फुटेज में कुछ बदमाश हथियार लिए नजर आए थे। इसके बाद से इस इलाके में पुलिस हाई अलर्ट पर थी। पुलिस ने मोर्चा संभाला और सर्चिंग बढ़ा दी। इसी बीच गश्त के दौरान बुधवार रात थाना प्रभारी श्याम चंद शर्मा व टीम का बदमाशों से आमना-सामना हुआ। पुलिस ने जब बाइक पर जा रहें बदमाशों को रोका, तो वे भागने लगे, और पुलिस पर फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की।
इस काउंटर-एनकाउंटर में एक तरफ थाना प्रभारी श्याम चंद शर्मा के दाहिने कान के पास से गोली निकली, तो दूसरी तरफ एक बदमाश को पेर में गोली लगी। घायल बदमाश का उपचार जारी है। उसने अपने दो साथियों की निशानदेही बताई है। उन्हें पकड़ने पुलिस की टीम रवाना हो चुकी है। पुलिस ने जिस बदमाश को पकड़ा है उसका नाम मिट्ठू है। भागने वाले बदमाश राकेश और उदय सिंह हैं। पुलिस को आशंका है कि, ये बदमाश राजस्थान के हैं।
पुलिस ने बताया कि, कुछ दिनों से नागदा सब डिवीजन में कंजरों की मूवमेंट देखी जा रही थी। इस बीच सीसीटीवी फूटेज देखे गए, तो बदमाशों के इलाके में होने की जानकारी लगी। दूसरी और, मुखबीर ने सूचना दी कि, कई बदमाश इलाके में हैं, और वे किसी भी तरह का अपराध कर सकते हैं। सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लिया, और बदमाशों की घेराबंदी के लिए बाकायदा प्लान बनाया। पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ाई और रात में सुरक्षा और कड़ी कर दी। इसी प्लानिंग के चलते ये बदमाश घेरे में आ गए, हालांकि, ये अंदाजा किसी को नहीं था कि बदमाश पुलिस टीम पर हमला करेंगे।