BIG REPORT: CM शिवराज का पिपलियामंडी दौरा, अब हाई अलर्ट पर मंदसौर जिला, कलेक्टर-एसपी लगे मॉनिटरिंग में, बदल गई क्षेत्र की व्यवस्याएं, रूट डायवर्ड, और वाहन पार्किंग का मैप तैयार, क्या रोड़ शो और सभा में दिखेगा भाजपा का शक्ति प्रदर्शन...! पढ़े ये खास खबर

CM शिवराज का पिपलियामंडी दौरा

BIG REPORT: CM शिवराज का पिपलियामंडी दौरा, अब हाई अलर्ट पर मंदसौर जिला, कलेक्टर-एसपी लगे मॉनिटरिंग में, बदल गई क्षेत्र की व्यवस्याएं, रूट डायवर्ड, और वाहन पार्किंग का मैप तैयार, क्या रोड़ शो और सभा में दिखेगा भाजपा का शक्ति प्रदर्शन...! पढ़े ये खास खबर

नीमच/मंदसौर। मंदसौर जिले की किसान आंदोलन की धरती पिपलियामंडी में आगामी 2 अगस्त को मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पहुंचेंगे। जहां सीएम शिवराज 5 किलोमीटर लंबे रोड़ शो के बाद आमसभा को संबांधित भी करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग भी अलर्ट मोड पर है, और इसी के चलते बीते शुक्रवार को जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवं एसपी अनुराग सुजानिया ने रोड़ शो को लेकर मनासा रोड़ से पिपलियामंडी नगर तक निरीक्षण किया था। साथ ही हैलीपेड और सभास्थल का भी जायजा लिया। 

आपकों बता दें कि बीती 6 जून को किसान आंदोलन की इसी धरती पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पहुंचे थे, और रोड़ शो करने के साथ आम सभा को भी संबोधित किया था। इन्हीं के बाद प्रदेश के वर्तमान मुखिया सीएम शिवराज भी यहीं दौरे पर आ रहे है, और पांच किलोमीटर लंबा रोड़ शो करने के साथ आमसभा को संबोधित करेंगे। सीएम के आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे इंतजामों को देखकर को लगता है कि, यहां मुखिया शिवराज सिंह और बीजेपी अपना एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन विधानसभा चुनाव से पहले कर सकती है। 

दौरे को लेकर अधिकारी काफी गंभीर है। सीएम के आगमन, रोड़ और सभा को लेकर अधिकारियों की और से अब जिले सहित पिपलियामंडी क्षेत्र की यातायात और पार्किंग व्यवस्थाओं में बदलाव भी किया गया है। 

मार्गों पर वाहनों के आवागमन की व्यवस्था- 

1. जावरा की और से आने वाले ट्रक ट्रेलर जैसे व्यवसायिक भारी वाहन मंदसौर के नाका नंबर- 10 प्रतापगढ़ की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। 

2. नीमच की और से आने वाले भारी वाहन मल्हारगढ़ के आगे हाईवे पर हर्कियाखाल फंटे से प्रतापगढ़ की और डायवर्ट किये जाएंगे।

3. रामपुरा-मनासा से पिपलियामंडी जाने वाले वाहन नारायणगढ़ समिति चौराहा से डायवर्ट किए जाएंगे।

यह पार्किंग व्यवस्था- 

1. मंदसौर की और से सभास्थल पर आने वाली बसें पिपलियामंडी थाने के पास ग्राम सोंकड़ी होकर सभास्थल के पास पार्किंग में पहुंचेगी।

2. नीमच की और से सभास्थल पर आने वाली बसें मीनाक्षी होटल से दाया टर्न लेकर सभा के लिए बनाएं और अस्थाई कच्चे मार्ग पर चलती हुई पावागढ़ माता के पास खड़ी होंगी।

3. कार तथा अन्य चार पहिया वाहन पार्किंग सभास्थल के पास कनघट्टी रोड़ पर पार्किंग में खड़ी होगी।

4. मोटरसाइकिल/दो पहिया वाहन पार्किंग सभास्थल के पास कनघट्टी रोड़ पर पार्किंग में खड़ी होगी।