NEWS: जलाभिषेक अभियान की सतत मॉनिटरिंग जारी, कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने धरातल पर देखे अमृत सरोवर के काम, वाटर शेड परियोजनाओं का किया निरिक्षण, पढ़े खबर
जलाभिषेक अभियान की सतत मॉनिटरिंग जारी, कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने धरातल पर देखे अमृत सरोवर के काम, वाटर शेड परियोजनाओं का किया निरिक्षण, पढ़े खबर
नीमच। जिले की जनपद पंचायत जावद के जाट क्षेत्र की पंचायतों में प्रधानमंत्री जी के प्राथमिकता वाले अभियान के अंतर्गत जलाभिषेक अभियान में निर्मित होने वाले अमृत सरोवर निर्माण ओर वाटर शेड परीयोजनाओं का जमीनी स्तर पर जिले के कलेक्टर मयंक अग्रवाल, जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, जिला पंचायत के सीईओ गुरुप्रसाद, कार्यपालन यंत्री आर. के. गुप्ता ने निरीक्षण किया और मैदानी अमले को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर कलेक्टर ने प्रशासकीय अमले के साथ ग्राम पंचायत बधावा में ग्राम चौपाल लगाई ओर ग्रामीणों से राशन वितरण, रोजगार की मांग, पेयजल की उपलब्धता और स्वरोजगार सबंधी जानकारी ली ओर ग्राम वासियो द्वारा बताई गई समस्याओ का मोके पर निराकरण किया और मैदानी अमले को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर एवं एसपी ने ग्राम बधावा में अमृत सरोवर निर्माण और परकोलेशन टैंक निर्माण का मोके पर जाकर निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए कि कार्य की समय सीमा ओर गुणवत्ता का पूर्ण पालन करे।
रास्ते मे लुहारिया जाट पंचायत के आदिवासी ग्राम चड़ोल में अम्रत सरोवर निर्माण के कार्य का अवलोकन किया और जाट में लोटन नदी पर बनने वाले अमृत सरोवर चेक डेम का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने दोलतपुरा ग्राम पंचायत के ग्राम कीरता में ग्राम चौपाल पर आम नागरिको से भेंट कर रोजगार की मांग, सड़क निर्माण, राशन की उपलब्धता ओर मुख्यमंत्री उद्दयम क्रांति योजना पर आपसी संवाद के माध्यम से ग्राम वासियो से चर्चा कर उनकी समस्याओं के निराकरण के मैदानी अमले को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुरुप्रसाद, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं आर के गुप्ता, जनपद सीईओ आकाश धारवे, सहायक यंत्री मनरेगा सचिन शर्मा, नायब तहसीलदार रतनगढ़, थाना प्रभारी रतनगढ़ सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायतो के प्रधान, उपयंत्री, पंचायत सचिव व अन्य विभागीय मैदानी अमला उपस्थित था।