NEWS: विभिन्न प्रकरणों में फरार, अब पिपलियामंडी पुलिस को मिली सफलता, आरोपी मदनलाल गिरफ्तार, पढ़े खबर

विभिन्न प्रकरणों में फरार

NEWS: विभिन्न प्रकरणों में फरार, अब पिपलियामंडी पुलिस को मिली सफलता, आरोपी मदनलाल गिरफ्तार, पढ़े खबर

पिपलियामंडी। पुलिस की टीम ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। टीम द्वारा 11 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार आरोपी मदनलाल पिता दुलीचंद बावरी (45) निवासी सोनियाना, थाना बघाना (हाल मुकाम छिपाखेड़ा थाना मंगलवाड़ जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान) को उक्त प्रकरणों में स्थाई वारंटी जारी होने से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ प्रकरण क्रमांक 738/13 भादवि की धारा- 379 आईपीसी प्रकरण क्रमांक 929/2012 धारा- 379 आईपीसी के तहत फरार चल रहा था। 

उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक रामनारायण नागदा, सुनील कुमार टेलर, राजवीर यादव, आरक्षक हरदेश कुमार वर्मा व चालक धनपाल का सहनीय योगदान रहा।