NEWS : डी.पी. ज्वेलर्स की वेडिंग ऑफ इंडिया एग्ज़ीबिशन का भव्य शुभारंभ, इन आभूषणों की बड़ी और नई रेंज का लेटेस्ट कलेक्शन होगा उपलब्ध, पढ़े खबर

डी.पी. ज्वेलर्स की वेडिंग ऑफ इंडिया एग्ज़ीबिशन का भव्य शुभारंभ

NEWS : डी.पी. ज्वेलर्स की वेडिंग ऑफ इंडिया एग्ज़ीबिशन का भव्य शुभारंभ, इन आभूषणों की बड़ी और नई रेंज का लेटेस्ट कलेक्शन होगा उपलब्ध, पढ़े खबर

नीमच। रतलाम के विश्वसनीय डी.पी. ज्वेलर्स वेडिंग सीजन के लिए लाए है‘ वेडिंग ऑफ़ इंडिया फेस्टिवल’ जहाँ आपको मिलेगा लेटेस्ट ज्वेलरी कलेक्शन। हल्दी, मेहँदी, संगीत जैसे अलग अलग फंक्शन के लिए डी.पी. ज्वेलर्स पर ग्राहकों को मिलेगी गोल्ड, गोल्ड एंटीक, डायमंड, डायमंड पोल्की, जड़ाऊ, सोलिटेयर और सिल्वर ज्वेलरी के साथ ही वेडिंग गिफ्ट आइटम्स की सबसे बड़ी और नई रेंज इस वर्ष ग्राहकों के अनुभव को और भी विशेष बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ कारीगरों द्वारा निर्मित यूनिक, मॉडर्न ज्वेलरी का लेटेस्ट कलेक्शन उपलब्ध है। 

विशेष बात यह है कि एग्ज़ीबिशन में ग्राहक डी.पी. ज्वेलर्स की स्वर्ण समृद्धि स्कीम की मदद से अपने पसंद की ज्वेलरी निश्चिंत होकर खरीद सकते हैं जिसमें मंथली इन्सटॉल मेंट द्वारा आसानी से भुगतान किया जा  सकता है। ज्वेलरी का अद्भुद कलेक्शन ग्राहकों के सपनों को पूरा करने जैसा है इसलिए यह एग्ज़ीबिशन ग्राहकों को खूबपसंद आ रही है। डी. पी. ज्वेलर्स बिल में कस्टमर्स से लिए गए दाम की हर जानकारी और कस्टमर्स के साथ पूर्ण पारदर्शिता डी.पी. ज्वेलर्स को बनाती है ग्राहकों का भरोसेमंद ज्वेलर्स। साथ ही यहां उपलब्ध हर प्रोडक्ट एथिकल सोर्सिंग, क्वालिटी सर्टिफिकेशन, इन्वेस्टमेंट वैल्यू और मूल्य-निर्धारण में पारदर्शिता रखते हुए तैयार किया जाता है।

उल्लेखनीय है, कि डी. पी. ज्वेलर्स पर 30 लाख से अधिक ग्राहकों का विश्वास है जिसका मुख्य कारण ग्राहकों को मिलने वाली खरीदी में पूर्णपारदर्शिता है इसके लिए ज्वेलरी पर शुद्धता का टैग दिया जाता है जिससे शुद्धता के साथ मेकिंग चार्जेस, ग्रॉसवेट, नेटवेट, कुंदन, मोती आदि का वजन एवं अन्य जानकारी आपको पूर्णपारदर्शिता के साथ दी जाती है। इसके साथ ही यहां ग्राहकों से शुद्धता के आधार पर स्टोन्स, मोती, कुंदन का अलग-अलग वजन कर उनकी मार्केट वैल्यू के अनुसार लगने वाली कीमतों के आधार पर ही मूल्य लिया जाता है सोने केरेट के अनुसार नहीं । इतना ही नहीं कीमतों में ग्राहकों का विश्वास जीत चुके डी. पी. ज्वेलर्स पर आभूषणों में जितना कैरट सोने का उपयोग किया जाता है, उसी के अनुसार दाम ग्राहकों से लिया जाता है।