NEWS : बाल दिवस, मनासा में नि:शुल्क शिविर का हुआ आयोजन, 150 से ज्यादा लोगों के नेत्रों की जांच, फिर इन्होंने ऑपरेशन के लिए किया चयनित, इनका मिला सहयोग, पढ़े खबर

बाल दिवस

NEWS : बाल दिवस, मनासा में नि:शुल्क शिविर का हुआ आयोजन, 150 से ज्यादा लोगों के नेत्रों की जांच, फिर इन्होंने ऑपरेशन के लिए किया चयनित, इनका मिला सहयोग, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। मनासा में शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर द लेंस मार्ट आई केयर मनासा द्वारा लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर के सहयोग से किया गया। जिसमें 150 से अधिक निशुल्क नेत्र परीक्षण किया इसके साथ ही चयनित 40 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन भी निशुल्क किया जाएंगा। 

शिविर के आयोजनकर्ता विकास किलोरिया व ईश्वर चंदेल ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर निशुल्क नेत्र परीक्षण शुक्रवार को सुबह से शाम तक आयोजित किया। जो मनासा के रानी लक्ष्मीबाई मार्ग, कन्यशाला स्कूल के सामने आयोजित किया। शिविर में 150 से अधिक नेत्र रोगियों के नजर, चश्मे के नंबर मोतियाबिंद, नासूर, नाखूना पर्दे आदि की जांच भी निशुल्क की गई।  चयनित 40 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए शुक्रवार की शाम को ले जाया गया है। जिनकी लाने ओर ले जाने , और भोजन की व्यवस्था व आपरेशन के बाद दवाइयां की व्यवस्था निशुल्क रहेगी इसके साथ ही ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को धूप का काला चश्मा भी निशुल्क दिया जाएगा।