NEWS : युवा प्रगति पाठशाला एवं जन कल्याण फाउंडेशन के सदस्य पहुंचे जीरन महाविद्यालय, इन छात्रों को किया सम्मानित, पढ़े खबर

युवा प्रगति पाठशाला एवं जन कल्याण फाउंडेशन के सदस्य पहुंचे जीरन महाविद्यालय

NEWS : युवा प्रगति पाठशाला एवं जन कल्याण फाउंडेशन के सदस्य पहुंचे जीरन महाविद्यालय, इन छात्रों को किया सम्मानित, पढ़े खबर

जीरन। राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर जीरन नगर का नाम गौरवान्वित करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करने की कड़ी में युवा प्रगति पाठशाला एवं जन कल्याण फाउंडेशन जीरन (सैनिक पाठशाला) के रवि प्रकाश पनिहार, गणेश राजोरा, विमल पाटीदार द्वारा शासकीय महाविद्यालय जीरन प्रभारी प्राचार्य डॉ. दीपा कुमावत की उपस्थिति में महाविद्यालय से राज्य स्तर पर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। 

इस दौरान अंकित गुर्जर बी.ए. प्रथम वर्ष, सतना में आयोजित राज्य स्तरीय खो-खो पुरुष प्रतियोगिता में सहभागिता करने, निखिल कुमावत बी.ए. तृतीय वर्ष द्वारा पटना (बिहार) में आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के राष्ट्रीय शिवर में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवक के रूप में जिले का नाम गौरवान्वित करने हेतु को स्मृति चिन्ह, प्रमाण-पत्र व उत्तरीय प्रदान कर सम्मानित किया। 

विद्यार्थियों में अपने स्वयं के विकास व देश के उत्थान की भावना को जगृत करने व उज्जवल भविष्य की कामना हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे। जानकारी रणजीत सिंह चन्द्रावत ने प्रदान की।