BIG NEWS : नीमच की साइबर टीम ने खोज निकले लाखों के मोबाइल, एसपी कार्यालय में हुआ खास कार्यक्रम, फिर अमानत के रूप में मालिकों को लौटाएं, पुलिस की इस कार्यवाही से आप भी हो जाएंगे खुश, पढ़े खबर

नीमच की साइबर टीम ने खोज निकले लाखों के मोबाइल

BIG NEWS : नीमच की साइबर टीम ने खोज निकले लाखों के मोबाइल, एसपी कार्यालय में हुआ खास कार्यक्रम, फिर अमानत के रूप में मालिकों को लौटाएं, पुलिस की इस कार्यवाही से आप भी हो जाएंगे खुश, पढ़े खबर

नीमच। जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत रहने वाले नागरिकों के मोबाईल किसी न किसी कारण से कहीं गुम हो गये या फिर गिर गये हैं, आज कल यह एक आम समस्या बनती जा रही है। ऐसे पिड़ित मोबाईल धारकों द्वारा सायबर सेल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं केन्द्रीय संचार मंत्रालय के दुरसंचार विभाग द्वारा संचालित CEIR पोर्टल पर गुम मोबाईल खोजने हेतु आवेदन पत्र दिये गये थे। 

पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में जिले में गुम हुये मोबाईलों की शिकायतों में शीघ्र कार्यवाही करने व गुम मोबाईलों को सर्च कर रिकवर करने के निर्देश प्रभारी सायबर सेल प्रधान आरक्षक प्रदीप शिन्दे एवं सायबर सेल टीम को दिये गये थे। सायबर सेल नीमच द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुम हुए मोबाईलों की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए विभिन्न कंपनियों के 08 हजार से लेकर 65 हजार रूपयें तक के कुल 101 गुम मोबाईल मुल्य लगभग 18 लाख रूपयें के बरामद किये गये हैं।

गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर एसपी अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया द्वारा गुम मोबाईल उनके वास्तविक धारकों को लोटाये गयें। गुम मोबाईलों को रिकवर करने में सायबर सेल प्रभारी प्रधान आरक्षक प्रदीप शिन्दे, प्रधान आरक्षक आदित्य गौड़, आरक्षक लखन प्रतापसिंह, आरक्षक कुलदीपसिंह, आरक्षक विश्वेन्द्रसिंह, आरक्षक हितेश खटीक का सराहनीय योगदान रहा है।

अपील- 

नीमच पुलिस आमजन से अपील करती है कि बाजार, सार्वजनिक स्थानों, व्यस्ततम क्षेत्रों, भीड़भाड़ वाले आदि क्षेत्रों पर अपना मोबाईल फोन सावधानीपूर्वक सुरक्षित रखें। यदि मोबाईल गुम हो जाये तो CEIR पोर्टल नजदिकी पुलिस स्टेशन एवं सायबर सेल नीमच पर शिकायत दर्ज करवायें।