NEWS : सशस्त्र सेना झंडा दिवस, और घर-घर से इतनी राशि का हुआ सहयोग, मनासा की जनता ने उठाया सेनिको के कल्याण का ये कदम, पढ़े खबर

सशस्त्र सेना झंडा दिवस, और घर-घर से इतनी राशि का हुआ सहयोग,

NEWS : सशस्त्र सेना झंडा दिवस, और घर-घर से इतनी राशि का हुआ सहयोग, मनासा की जनता ने उठाया सेनिको के कल्याण का ये कदम, पढ़े खबर

मनासा। बुधवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों के कल्‍याण के लिए कुकडेश्वर नगर परिषद द्वारा प्रत्येक वार्ड और घर- घर जाकर सहयोग राशि एकत्रित की। बुधवार देर शाम 5 बजे कुकडेश्वर वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद विजेश माली ने बताया के नगर के सभी वार्ड पार्षद के साथ नगर परिषद कर्मचारी घर घर जाकर सहयोग राशि एकत्रित कर रहे हे ।

वार्ड क्रमांक 13 में करीब 10200 रुपए सहयोग राशि एकत्रित हुई ।वही CMO के एल परमार ने बताया नगर परिषद व जनसहयोग से एकत्रित राशि की गणना के बाद सैनिक कल्याश कोष में जमा करवाने के लिए जिला कलेक्टर दिनेश जैन को सोपी जायेगी ।नगर में महिलाएं युवा कर्मचारी बड़े बुजुर्ग इसमें बढ़ चढ़कर सहयोग राशि दान कर रहे हे ।