NEWS : महिला समन्वय शाखा ने किया बालिकाओं का सम्मान, आवश्यक सामग्री की भेंट, लक्ष्मी प्रेमी ने कहां- अनुशासन से ही मिलती है सफलता, पढ़े खबर
महिला समन्वय शाखा ने किया बालिकाओं का सम्मान

नीमच। महिला समन्वय शाखा द्वारा सेवा भारती द्वारा संचालित नायिका किशोरी विकास प्रकल्प में स्टेशनरी वितरण एवं बालिका सम्मान कार्यक्रम का आयोजन स्कीम नं. 9 स्थित झुग्गी बस्ती में किया। इस मौके पर सेवा भारती द्वारा संचालित नायिका, किशोरी विकास प्रकल्प बच्चों को स्टेशनरी वितरित की। प्रकल्प पर शिक्षा की सेवा दे रही संगीता पगारिया को सम्मानित कर उनके आत्मबल को सराहा गया। कार्यक्रम में संयोजिका लक्ष्मी प्रेमाणी ने बच्चों को स्वच्छता एवं अनुशासन के महत्व को सरल शब्दों में समझाया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक आदत नहीं, जीवन शैली है, और अनुशासन से ही सफलता की नींव रखी जाती है।
इस अवसर पर जिला संयोजिका लक्ष्मी प्रेमाणी, शिवा मित्तल, संगीता जरौली, जयश्री चौबे, ज्योति बैंस श्याम चौहान, एवं अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। महिला समन्वय शाखा द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल बच्चों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने वाला था, बल्कि उनके व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में एक प्रेरक भूमिका का निर्वाह किया।