FOLLOW UP : नीमच में फर्जी रजिस्ट्री का मामला, पहले सात लोग गिरफ्तार, जांच के बाद सिटी पुलिस का फिर बड़ा एक्शन, अब आरोपी निलेश गर्ग सहित ये गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच में फर्जी रजिस्ट्री का मामला

FOLLOW UP : नीमच में फर्जी रजिस्ट्री का मामला, पहले सात लोग गिरफ्तार, जांच के बाद सिटी पुलिस का फिर बड़ा एक्शन, अब आरोपी निलेश गर्ग सहित ये गिरफ्तार, पढ़े खबर

रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा 

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन एवं नीमच सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीते दिनों करोड़ों की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मास्टर माईंड मुंशीलाल उर्फ मुकेश और पप्पुलाल सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। 

अब इसी मामले में जांच के दौरान नीमच सिटी पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किए आरोपियों के साथ योजना बनाकर संलिप्त पाए जाने वाले निलेश पिता सुंदरलाल गर्ग निवासी, तिलक मार्ग और नंदलाल पिता खेमचंद ग्वाला निवासी ग्वालटोली को भी गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपियों की इस मामले में जमीन खरीदने की भूमिका संलिप्त पाई गई, और इसी के चलते निलेश गर्ग और नंदलाल ग्वाला को भी आरोपी बनाते हुए दोनों को गिरफ्तार किया। जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया, और यहां से जेल भेजा गया। 

गौरतलब है कि, बीते दिनों आवेदक मदनलाल नायक निवासी बरूखेडा ने एसपी जायसवाल को शिकायत की थी। जिसमे उसने बताया था कि,  हमारी कृषि भूमी ग्राम बरूखेडा में है। मुझे मैरे खेत पडोसी अनिल नाहटा, संजय वैगानी ने बताया कि, तुमने तुम्हारा खेत बेच दिया है। मुझे बताते तो में तुम्हे अच्छे रूपये दिलवाता। जब मुझे शंका हुई तो मैने फोरलाईन स्थित उक्त तीनो सर्वे नंबर बिकने के संबध में रजिस्टार कार्यालय से रजिस्ट्री का फोटो कॉपी निकलवाई, जबकी मेरे द्वारा इनको मेरी कोई जमीन नहीं बेची गई और न ही इनसे कोई नगद रूपये तथा चेक लेकर रजिस्ट्री करवाई गई है। जिन्होने षडयंत्र पूर्वक मुंशीलाल नायक व शांतीलाल भील के साथ मिलकर मेरी फोरलाईन बायपास से लगी हुई जमीन जो की एक करोड रूपये से भी अधिक की होकर धोखाधड़ी कर बैंच दी।

जिसके बाद एसपी अंकित जायसवाल द्वारा फरियादी मदनलाल पिता रामलाल नायक की लाखों रूपये की जमीन फर्जी तरिके से बैंचे जाने एवं प्रकरण में मूल मालिक के स्थान पर अन्य व्यक्ति को खड़ा कर जमीनों को फर्जी तरिके से बैंचने में किसी गिरोह का हाथ होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी नीमच सिटी को प्रकरण पंजीबद्ध कर उक्त गिरोह को पकड़ने एवं गिरोह के द्वारा अन्य जमीनों के सौदे की भी जांच कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गयें। 

पूर्व में यह आरोपी गिरफ्तार- 

पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुंशीलाल उर्फ मुकेश पिता भेरूलाल नायक (32) निवासी चंगेरा, शांतिलाल पिता मांगीलाल भील (40) निवासी बरूखेड़ा, परसराम पिता खेमचंद ग्वाला (52) निवासी ग्वालटोली, पप्पुलाल पिता मोतीलाल अजमेरा (57) निवासी धनेरियाकला, प्रकाश पिता मदनलाल माली (55) निवासी बरूखेड़ा, धर्मेन्द्र पिता जगदीश माली (31) निवासी बरूखेड़ा और मदन पिता रणछोड़ अहीर (55) निवासी भोलियावास को गिरफ्तार किया था।