BIG BREAKING: पहले गलत निर्णय से बदला रैफरी, फिर खिलाडिय़ों में हुआ विवाद, खेल खत्म होने से पूर्व एक टीम ने छोड़ा मैदान, कौन बना विजेता, पढ़े खबर

पहले गलत निर्णय से बदला रैफरी, फिर खिलाडिय़ों में हुआ विवाद, खेल खत्म होने से पूर्व एक टीम ने छोड़ा मैदान, कौन बना विजेता, पढ़े खबर

BIG BREAKING: पहले गलत निर्णय से बदला रैफरी, फिर खिलाडिय़ों में हुआ विवाद, खेल खत्म होने से पूर्व एक टीम ने छोड़ा मैदान, कौन बना विजेता, पढ़े खबर

नीमच। एक ओर फूटबाल के खेल को नीमच के कई खिलाडिय़ों ने ख्याती प्राप्त करते हुए जिले का नाम रोशन किया। वहीं पिछले कुछ सालों से यहां मैचों में विवाद देखने को मिल रहे है। ऐसा ही एक नजारा आज एक बार फिर राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में देखने को मिला।

यहां दो टीमों के बीच चल रहे मैच में दोनों टीमों के खिलाडिय़ों के बीच आपस में कहासूनी हुई तो वहीं रैफरी द्वारा दिए गये निर्णय को लेकर खिलाडिय़ों में नाराजगी देखने को मिली। बाद में रैफरी भी पलट दिया गया। बावजूद इसके एक टीम के खिलाड़ी मैच खत्म होने के पन्द्रह मिनिट पहले ही बिना ईनाम लिये मैदान छोड़ बाहर चले गये।

जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों से राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में फूटबाल मैच रहे थे। जिसमें कुल 14 टीमों ने भाग लिया। आज अहीर स्पोटर्स व यूनाईटेड क्लब के बीच फाइनल मुकाबला चल रहा था। जहां पहले मैच में गलत निर्णय की वजह से रैफरी बदला गया। जिसके बाद मैच खत्म होने से पन्द्रह मिनिट पहले दोनों टीमों के खिलाडिय़ों के बीच आपस में जमकर कहासूनी हो गई। जिसके बाद यूनाईटेड क्लब की टीम नाराज होकर मैदान से बाहर चली गई। बाद में दो गोल से आगे चल रही अहीर स्पोटर्स को मैच विजेता घोषित किया गया।