NEWS : जीरन महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ एवं समिति का गठन, इन्हें मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, आखिर कैसे हुआ चयन, पढ़े खबर

जीरन महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ एवं समिति का गठन

NEWS : जीरन महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ एवं समिति का गठन, इन्हें मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, आखिर कैसे हुआ चयन, पढ़े खबर

जीरन। प्रभारी प्राचार्य प्रो. दिव्या खरारे के निर्देशन में गुरुवार को महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा समिति का गठन किया गया। जिसमें प्रथम वर्ष की लक्ष्मी माली एवं वेदिका जाट तथा द्वितीय वर्ष की भावना धनगर एवं नंदिनी खरे को छात्र प्रतिनिधियों के रूप में सदस्यों के तौर पर चुना। 

नोडल प्रभारी डॉ. रामधन मीना ने बताया कि, महाविद्यालय परिसर में कक्ष संख्या 8 को "भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ" के रूप में स्थापित किया गया। उच्च शिक्षा के निर्देशानुसार भारतीय प्राचीन संस्कृति से अवगत कराने के साथ ही हमारे वेद, पुराण, उपनिषद आदि से संबंधित सामग्री की उपलब्धता जल्द ही उक्त कोष में करवाई जायेगी। साथ ही आगामी 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुजनों का तिलक लगाकर सम्मान आदि कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे। अगस्त माह की 20 तारीख़ को अक्षय ऊर्जा कार्यक्रम संपन्न किया जायेगा। साथ हिंदी दिवस 14 सितंबर को भारतीय ज्ञान परंपरा के विज्ञ वक्ता को बुलाकर ज्ञानार्जन करवाया जाएगा।

डॉ. रामधन मीना के साथ-साथ उक्त कार्य में सदस्यों के रूप में प्रो. रितेश कुमार चौहान और डॉ. रजनीश मिश्रा को सदस्यों के रूप में समिति में जगह प्रदान की गई। भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित कार्यक्रमों की त्रैमासिक रिपोर्ट इनके द्वारा उच्च शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी। जानकारी मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह चन्द्रावत ने प्रदान की।