BIG NEWS : एक पेड़ मां के नाम अभियान, थानों-चौकियों और पुलिस लाइन में कार्यक्रम संपन्न, ऑफिसरों ने परिवार सहित किया पौधरोपण, अब बिखरेगी नीम, बैलपत्र और गुलमोहर के साथ इनकी महक, पढ़े खबर

एक पेड़ मां के नाम अभियान

BIG NEWS : एक पेड़ मां के नाम अभियान, थानों-चौकियों और पुलिस लाइन में कार्यक्रम संपन्न, ऑफिसरों ने परिवार सहित किया पौधरोपण, अब बिखरेगी नीम, बैलपत्र और गुलमोहर के साथ इनकी महक, पढ़े खबर

मंदसौर। म.प्र. शासन द्वारा समस्त प्रदेश में पौधारोपण हेतु विशेष अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा भी प्रदेश के समस्त संभाग, जोन, रेंज स्तर पर प्रदेश की समस्त पुलिस इकाईयों एवं जिलों में ’’एक पेड़ मां के नाम’’ विशेष अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक पौधारोपण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके चलते गुरूवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी परिसर में पोधारोपण किया। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा स्टेशन रोड़ स्थित पुलिस आवासीय कॉलोनी में ’’एक पेड़ मां के नाम’’ विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिसकर्मी एवं उनके परिजनों के साथ मिलकर पोधारोपण किया।

पौधारोपण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक अजाक दिनेश चौहान, थाना प्रभारी नई आबादी वरूण तिवारी, थाना प्रभारी वायडी नगर संदीप मंगोलिया, थाना यातायात सूबेदार शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्रीमती शमीम राणा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त स्टाफ एवं पुलिस आवासीय कॉलोनी स्टेशन रोड़ के पुलिसकर्मी के परिजन, द्वारा भी इस अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज करवाते हुए पौधारोपण किया। पौधे रोपित वृक्षों उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। 

’’एक पेड़ मां के नाम’’ विशेष अभियान के दौरान फलदार एवं औषधीकारक पौधे जैसे नीम, बैलपत्र, गुलमोहर, जामुन, करंज, अमरूद, पीपल, सागौन, सीताफल इत्यादि कुल 1150 पौधें विशेष अभियान के दौरान रोपित किए एवं 250 पोधे पुलिसकर्मी के परिजनों को पौधारोपण करने हेतु वितरित किये। इसी प्रकार जिले के अन्य थानों एवं चौकी परिसर में भी ’’एक पेड़ मां के नाम’’ विशेष अभियान के अंतर्गत थाना एवं चौकी के पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों के द्वारा पौधारोपण किया एवं रोपित पौधे के पालन पोषण एवं उसकी रक्षा हेतु संकल्प लिया गया।