NEWS : अ.भा. वाल्मीकि महासभा में श्यामलाल (लाला) घेंघट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस पद पर किया नियुक्त, पढ़े खबर
अ.भा. वाल्मीकि महासभा में श्यामलाल (लाला) घेंघट को मिली बड़ी जिम्मेदारी

नीमच। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम वाल्मीकि ने बघाना नीमच निवासी श्यामलाल उर्फ लाला घेंघट को अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा का नीमच जिला अध्यक्ष घोषित किया है। इस पर लाला घेंघट को उनके ईष्ट मित्रों और समाजजनों ने बधाई दी है।