NEWS: विधायक मारू का प्रयास रंग लाया, सब्जीमंडी से अल्हेड़ रोड विवाद में हुई सुलह, 88 लाख की लागत से बनेगा सीमेंट कांक्रीट रोड़, पढ़े खबर 

विधायक मारू का प्रयास रंग लाया, सब्जीमंडी से अल्हेड़ रोड विवाद में हुई सुलह, 88 लाख की लागत से बनेगा सीमेंट कांक्रीट रोड़, पढ़े खबर 

NEWS: विधायक मारू का प्रयास रंग लाया, सब्जीमंडी से अल्हेड़ रोड विवाद में हुई सुलह, 88 लाख की लागत से बनेगा सीमेंट कांक्रीट रोड़, पढ़े खबर 

मनासा। विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू के हस्तक्षेप के बाद नगर में सालों से चल रहे सब्जीमंडी से अल्हेड रोड का विवाद का निराकरण हो गया है। कोर्ट ने सडक़ निर्माण स्वीकृति पर अपनी सहमति दे दी है। इस पर नगर परिषद ने उक्त सडक़ का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है। करीब 88 लाख रूपए की लागत का सीमेंट कांक्रीट होगा। सालों से नगर परिषद और विजयवर्गीय समाज के बीच कोर्ट में सीमा को लेकर विवाद चल रहा था।

विजय वर्गीय समाज का कहना था उक्त सडक़ के बीच उनकी निजी भूमि आ रही है। समाज ने इस संबंध कोर्ट से स्टे लगा रखा था। सालों से यह विवाद कानूनी प्रक्रिया में अटका था और सडक़ का निर्माण नहीं हो पा रहा था। नगर हित में विधायक मारू ने नगर परिषद और विजयवर्गीय समाज के वरिष्टजनों से बात की और दोनों में आपस में सुलह कराई।

विधायक के निर्देश पर नगर परिषद सीएमओ महेंद्र वशिष्ट, विजयवर्गीय समाज के मनीष विजयवर्गीय, राजेश विजयवर्गीय, विधायक प्रतिनिधि आनंद श्रीवास्तव इस संबंध में एसडीएम पवन बारिया से भी मिले और परिषद और विजयवर्गीय समाज के सभी लोगों ने आपसी सहमति से समझौता किया। इस तरह विधायक मारू ने सालों से अटके प्रकरण का लगातार प्रयास कर निपटारा करवाया।

88 लाख में बनेगा सीसी रोड-

सुलह के साथ ही नगर परिषद से अल्हेड रोड से सब्जीमंडी तक का सीसी रोड का प्रस्ताव बना लिया है। करीब 88 लाख की लागत से सीसी रोड बनेगा। करीब 360 मीटर लंबा और करीब 30 फीट चौड़ा सीसी रोड होगा। उक्त सडक़ निर्माण से अल्हेड, भाटखेड़ी ओर महेश्वरम कॉलोनी को भी आवागमन में सुविधा होगी।

बारिश में नहीं होगी परेशानी-

अल्हेड रोड से सब्जी मंडी तक सडक़ नहीं बनने से सबसे ज्यादा परेशानी का सामना बारिश में करना पड़ता था। बारिश का पानी नगर में भर जाता था और सब्जी मंडी के यहां तालाब जैसी स्थिति बन जाता थी। सीसी सडक़ बनने से बारिश का नालों में चला जाएगा और नगर वासियों को परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा।

प्रेस वार्ता में उठा था मामला-

पिछले दिनों रेस्ट हाउस में विधायक मारू ने प्रेस वार्ता ली थी। इस दौरान भी पत्रकारों ने अल्हेड रोड से सब्जी मंडी तक सडक़ निर्माण मुद्दा उठाया था। इस पर विधायक मारू ने कहा था जल्द इसका हल निकलेगा और सडक़ बनेगी। आज विधायक मारू के प्रयास से कानूनी प्रक्रिया में अटके विवाद का निराकरण हो गया है और नगर हित में यह सडक़ जल्द बनकर तैयार होगी।