BIG NEWS : मादक पदार्थ तस्करी मामला, सुचना पर मनासा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, फरार आरोपी दिनेश चढ़ा हत्थे, हजारों का इनाम था घोषित, पढ़े खबर

मादक पदार्थ तस्करी मामला

BIG NEWS : मादक पदार्थ तस्करी मामला, सुचना पर मनासा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, फरार आरोपी दिनेश चढ़ा हत्थे, हजारों का इनाम था घोषित, पढ़े खबर

नीमच। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी अंकित जायसवाल द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी व समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में एएसपी एनएस सिसोदिया व मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में मनासा थाना प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी में फरार 5 हजार का ईनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।

जानकारी के अनुसार, साल 2021 में मनासा पुलिस ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए खेल मेदान के सामने आम रोड़ कुण्डखेडा पर कार्यवाही करते हुए होण्डा एक्सेन्ट व वर्ना कार से आरोपी कन्हैयालाल पिता रामेश्वर गुर्जर व मोके से फरार आरोपी विशाल पिता मानसिंह गुर्जर निवासी लसुडीया आंत्री के कब्जे वाली दोनों कारो से 70 किलोग्राम व 54 किलोग्राम कुल 124 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया। साथ ही आरोपी कन्हैयालाल पिता रामेश्वर गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। 

मोके से फरार आरोपी व प्रकरण की विवेचना में साक्ष्य में आये वाहन स्वामी आरोपी दिनेश पिता रामलाल खटीक दोनों फरार होने से एसपी द्वारा दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हैतु ईनामी उदघोषणा भी जारी की गयी थी। पुर्व में आरोपी विशाल पिता मानसिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया गया था, तथा आरोपी दिनेश पिता रामलाल खटीक निवासी लसुडीया आंत्री का फरार चल रहा था। फिर गुरूवार को मनासा पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 5 हजार के ईनामी फरार आरोपी दिनेश पिता रामलाल (42) निवासी लसुडीया आंत्री को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।

इस सराहनीय कार्य में निरी. शिवकुमार यादव, उनि. तेजसिंह सिसोदिया, आरक्षक हेमंतसिंह, तेजसिंह, धर्मेन्द्र सिंह, सुनिल प्रजापति, जितेन्द्र सिंह, अनिल धनगर, विनोद भाटी और सैनिक मोहनसिंह का महत्वपुर्ण योगदान रहा।