NEWS: बरखेड़ा गांव में लाडली लक्ष्मियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण, हीमोग्लोबिन की जांच, फिर उपचार भी, पढ़े खबर
बरखेड़ा गांव में लाडली लक्ष्मियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण, हीमोग्लोबिन की जांच, फिर उपचार भी, पढ़े खबर
मनासा। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 10 से 25 मई तक एक अभियान चलाया गया है। जिसमे लाडली लक्ष्मी के खून की जांच करनी है। इसमें किसी का खून कम पाए जाने पर उन्हें स्वास्थ्य लाभ व आयरन की गोली देना है, और लाडली लक्ष्मी को स्वस्थ्य रखना है।
इसी अभियान के तहत मंगलवार को मनासा क्षेत्र के गांव बरखेड़ा में एएनएम रजनी सोलंकी द्वारा लाडली लक्ष्मियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। रजनी सोलंकी ने बताया कि, बरखेड़ा में 53 बालिकाए पंजीकृत थी जिसमे से 46 बालिकाओं के खून की जांच की गई व सभी स्वस्थ पाई गई।
इससे पूर्व गांव हांसपुर, डांगड़ी, बरखेड़ी, बरखेड़ा में बालिकाओं के खून की जांच की गई थी। जहां सभी बालिकाए स्वस्थ पाई गई। एवं यह अभियान 25 मई तक चलाया जाएगा।