BIG NEWS: नीमच-चितोड़गढ़ रोड़, और बाइक सवार स्मगलर, बीच में राजस्थान पुलिस ने रोका, अवैध मादक पदार्थ तो जप्त, पिपलियामंडी क्षेत्र के आरोपी अर्जुन और चन्द्रप्रकाश भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच-चितोड़गढ़ रोड़, और बाइक सवार स्मगलर, बीच में राजस्थान पुलिस ने रोका, अवैध मादक पदार्थ तो जप्त, पिपलियामंडी क्षेत्र के आरोपी अर्जुन और चन्द्रप्रकाश भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

BIG NEWS: नीमच-चितोड़गढ़ रोड़, और बाइक सवार स्मगलर, बीच में राजस्थान पुलिस ने रोका, अवैध मादक पदार्थ तो जप्त, पिपलियामंडी क्षेत्र के आरोपी अर्जुन और चन्द्रप्रकाश भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़। सदर थाना निंबाहेड़ा पुलिस द्वारा एक बाइक से एक किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर अफीम तस्करी के मामले में मध्य प्रदेश निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि, पुलिस थाना सदर निंबाहेड़ा थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में उनि. आजाद पटेल मय जाप्ता द्वारा मंगलवार को चितोड़गढ़-नीमच हाईवे रोड़ थाने के सामने नाकाबंदी की जा रहा थी। इस दौरान नीमच तरफ से एक बाइक आई, जिसे रोका जाकर नियमानुसार तलाशी ली गई, तो बाइक की पेट्रोल की टंकी के उपर बने कवर में एक बैग में अवैध अफीम मिली। जिसका वजन 1 किलोग्राम हुआ। 

अवैध अफीम व बाइक को जप्त कर मौके से दोनों आरोपियों अर्जुन पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार (31) नालीखेड़ा, थाना पिपलीयामण्डी और चन्द्रप्रकाश पिता रामेश्वर पाटीदार (29) को गिरफ्तार किया, दोनों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जब्तशुदा अवैध अफीम की खरीद फरोख्त के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।

उक्त कार्यवाही में वीरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक, आजाद पटेल उ.नि., एएसआई सुन्दरपाल, कानि. रवि कुमार, सूर्यभान सिंह व प्रवीण का सरहानीय योगदान रहा।