NEWS : गुजरत में दिखा अजगर, तो गांव में फैली दहशत, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर, और किया रेस्क्यू, पढ़े खबर

गुजरत में दिखा अजगर

NEWS : गुजरत में दिखा अजगर, तो गांव में फैली दहशत, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर, और किया रेस्क्यू, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। सोमवार सुबह 10:00 बजे उपवन मंडल अधिकारी मनासा प्रदीप कच्छावा को सूचना मिली की गांव गुजरत में नानूराम पिता भेरुलाल के कुए पर सोयाबीन के भूसे में एक विशालकाय अजगर है। सूचना प्राप्त करते ही उप वनमंडल अधिकारी मनासा द्वारा तुरंत मामला संज्ञान में लेते हुए रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा। 

रेस्क्यू टीम ने लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ा जो कि लगभग 10 फीट लंबा एवं 20 किलो वजनी था जो पूर्ण स्वस्थ था। जिसे गांधी सागर अभ्यारण क्षेत्र में छोड़ा गया है। रेस्क्यू टीम में डिप्टी रेंजर कैलाश राठौड़ वाहन चालक प्रेम सिंह गौड़ श्रमिक विष्णु का विशेष योगदान रहा।