BIG BEWS : नीमच व्यापारी संघ चुनाव,अध्यक्ष पद पर दबंग GG सहित तीन नाम आये सामने,पर अब तक राकेश भारद्वाज ने नहीं खोले अपने पत्ते,क्या कल आ रहा है इनका कोई नाम,और नवल मित्तल किस जुगत में,पढ़े ये खबर
नीमच व्यापारी संघ चुनाव,अध्यक्ष पद पर दबंग GG सहित तीन नाम आये सामने,पर अब तक राकेश भारद्वाज ने नहीं खोले अपने पत्ते,
नीमच / कृषि मंडी व्यापारी संघ के चुनावो के आज नामांकन के दिन अध्यक्ष पद पर जहा तीन फार्म भरे गए तो वही कार्यकारणी के लिए 8 लोग सामने आये है, हालाँकि अभी कल का दिन और है ऐसे में और भी नाम कल सामने आ सकते है,

आज भरे गए नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए सबसे बड़ा नाम गोपाल गर्ग (GG) का है तो वही कमल गर्ग (दादा)भी अपने आप में बड़ा नाम है जबकि राजेंद्र गर्ग ने भी अपनी दावेदारी पेश की है,वही कार्यकारणी के लिए कमलेश गर्ग,विक्रम अजमेरा,विकास गोयल,महेशचंद्र लाठी,अनिल मित्तल,महेशचंद्र मूलचंदानी,अशोक बंसल,राजेंद्र अग्रवाल के नामांकन भरे गए है,

अब कल भी नामांकन भरे जाने है की संभावना प्रबल है की अध्यक्ष सहित कार्यकारणी के लिए और भी नाम आ सकते है,खास कर अगर हम अध्यक्ष पद की बात करे तो अब तक व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश भारद्वाज ने अपने पत्ते नहीं खोले है,फिलहाल एक ही पक्ष के लोग सामने आये जबकि नवल मित्तल की दावेदारी पर भी काफी पहले से ही चर्चा हो रही थी,

आपको बता दे की कई सालो बाद व्यापारी संघ के ये चुनाव होने जा रहे है अब तक राकेश भारद्वाज काबिज थे लेकिन काफी जद्दोजहत दबाव के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हुआ और नामांकन भी भरने लगे है,भारद्वाज इस चुनाव में अपनी भागीदारी न निभाए ये शायद ही हो वे यातो किसी को मैदान में उतार सकते है या फिर एक बार फिर से खुद ही इस चुनावी दंगल में उतरे,और अगर ऐसा हुआ तो ये अध्यक्ष पद का चुनाव काफी कश्मकश भरा हो जायेगा,

नीमच कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ के चुनावो पर सबकी नजर है क्योकि अब तक दबंग और रसूखदार छवि वाले राकेश भारद्वाज यहाँ अध्यक्ष पद पर काबिज थे लेकिन इस बार गोपाल गर्ग (GG)ने अपनी दावेदारी पेश कर बड़ी चुनौती पेश कर दी है,GG के नाम से विख्यात ये शहर में अपना बड़ा दबदबा रखते है दबंग और मैनेजमेंट के खिलाडी के बतौर भी लोग इन्हे पहचानते है ऐसे में ये भी हो सकता है की उनके सामने कोई चुनाव लड़ने ही न टिके और वे निर्विरोध ही चुन लिए जाये,