NEWS : अंतर्राष्‍ट्रीय गीता महोत्‍सव, सीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण, अतिथियों को बताया श्रीमद भागवत गीता का महत्‍व, नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर

अंतर्राष्‍ट्रीय गीता महोत्‍सव

NEWS : अंतर्राष्‍ट्रीय गीता महोत्‍सव, सीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण, अतिथियों को बताया श्रीमद भागवत गीता का महत्‍व, नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर
नीमच। अंतर्राष्‍ट्रीय गीता महोत्‍सव के अंतर्गत प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहनजी यादव द्वारा किए गए गीता जयंति तथा मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के शुभारम्‍भ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण 11 अगस्‍त, बुधवार को टाउन हॉल में दिखाया। जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नपाध्‍यक्ष स्‍वाति-गौरव चौपड़ा, जनपद अध्‍यक्ष शारदा धनगर, एसडीएम ममता खेड़े, डिप्‍टी कलेक्‍टर चंद्रसिंह धार्वे, जिला पंचायत सीईओ अरविन्‍द डामोर, मानव अधिकार आयोग सदस्‍य भानु दवे, सीएमओ महेन्‍द्र वशिष्‍ठ, विधायक प्रतिनिधि निलेश पाटीदार, जिला शिक्षा अधिकारी सी.के. शर्मा, सभापति वंदना खंडेलवाल, जनपद सदस्‍य रतनलाल मालावत, इस्‍कान संस्‍था के रघुनाथ प्रभु और धनंजयजी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्‍यक्ष स्‍वाति-गौरव चौपड़ा ने श्रीमद भागवत गीता पर सारगर्भित उद्बबोधन देते हुए कहा कि भागवत गीता व्‍यक्ति को जीवन जीने की राह दिखाती है। श्रीमद भागवत गीता हमें अच्‍छे और बुरे का बोध कराती है तथा हमें धर्म और संस्‍कृति से जोड़ने का कार्य करती है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि निलेश पाटीदार, जनपद अध्‍यक्ष शारदाबाई धनगर, एसडीएम ममता खेड़े आदि ने भी गीता जयंति महोत्‍सव व गीता के महत्‍व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री ने गीता जयंति महोत्‍सव पर 1572 करोड़ रूपये लाडली बहनों व 334 करोड़ रूपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खाते में अंतरित कर जनकल्‍याण पर्व की शुरूआत की है, जो सभी वर्गों के कल्‍याण में सहयोगी होगी।
 
कार्यक्रम के दौरान आयोजित संगोष्‍ठी में मानव अधिकार आयोग के सदस्‍य भानुप्रसाद दवे ने मानव के जीवन में श्रीमद भागवत गीता के महत्‍व एवं मानव के अधिकारों पर विस्‍तृत रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगणों ने मां सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण व दीप प्रज्‍ज्‍वलन से किया। तत्‍पश्‍चात विद्यालय की छात्राएं अक्षिता पारिख व भूमिका धामेचा ने भागवत गीता के श्‍लोक का वाचन किया। इस्‍कान के रघुनाथ प्रसाद प्रभु व व अन्‍य संतों ने कीर्तन के साथ भागवत गीता के रहस्‍य बताए। अतिथिगणों का स्‍वागत नपा सीएमओ वशिष्‍ठ व अन्‍य स्‍टॉफ ने किया। कार्यक्रम के दौरान टाउन हाल के बाहर अंतर्राष्‍ट्रीय कृष्‍ण भावनामृत संघ द्वारा श्रीमद भागवत गीता से संबंधित साहित्‍य का स्‍टॉल भी लगाया गया था। कार्यक्रम के अंत में इस्‍कान संस्‍था द्वारा फलियारी खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन नपा के स्‍वच्‍छता अम्‍बेसेडर विजय बाफना ने किया। आभार सीएमओ वशिष्‍ठ ने माना।
 
इस अवसर पर पार्षदगण किरण शर्मा, राकेश किलोरिया, रूपेन्‍द्र लोक्‍स, आलोक सोनी, मुकेश पोरवाल, नपा के अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्‍या में विद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।