NEWS: जनसुनवाई मे पहुँचे, जीरन के विनोद राठौर, मामला तालाब सौंदर्यकरण में भारी भ्रष्टाचार का, पढ़े खबर
जनसुनवाई मे पहुँचे, जीरन के विनोद राठौर, मामला तालाब सौंदर्यकरण में भारी भ्रष्टाचार का
जीरन तालाब सौंदर्यकरण तो काफ़ी पहले ही हो चूका जो की करोडो की लागत से कर पर वो भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया जिस पर जीरन की विनोद राठौर जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय आवेदन लेकर पहुँचे जिसमे उन्होंने बताया की जीरन में करीब 1 वर्ष पूर्व तालाब सौंदर्यकरण का कार्य किया गया गया था जिसमे बांउड्रीवाल , पत्थर की पिचिंग , सीवरेजलाईन का निर्माण हुआ था इस निर्माण मे करीब 6 करोड़ रूपए से अधिक का खर्च हुआ था
इसमें तालाब का पानी फिल्टर करके नगर वासियों को पिलाने के लिए उक्त योजना बनाई गई थी । जिसका वर्तमान में सही तरिके से मेंटनेंस भी नहीं हो पा रहा हैं बगीचे में गाजरघास उग रही, तालाब की बांउड्रीवाल तथा सीवरेज लाईन दोनो क्षतिग्रस्त हो चुकी, व नाले का पानी तालाब के अंदर जा रहा हैं , जिससे तालाब का पानी दुषित हो रहा हैं । जिस पर किसी अधिकारियों या जनप्रतिनिधियों का ध्याननहीं जा रहा है निर्मित बाउंड्रीवाल तथा पत्थर की पिंचिग आदि में आवश्यकता से अधिक भुगतान किया गया हैं ।और निवेदन किया गया की उच्च अधिकारी द्वारा उक्त मामले की जांच की जाए तथा जब तक उक्त संबंध में ठेकेदार का मेंटनेंस का भुगतान करना शेष है व जब तक उक्त मामले की जांच नहीं हो जाती , तब तक भुगतान नहीं किया जाना चाहिए।