NEWS: नारेबाजी करते हुए अतिथि शिक्षक पहुंचे जिला कलेक्टर कार्यालय, मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, दी ये चेतावनी, पढ़े खबर
नारेबाजी करते हुए अतिथि शिक्षक पहुंचे जिला कलेक्टर कार्यालय
नीमच। जिला कलेक्टर कार्यालय में बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक पहुंचे, और अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री डाॅक्टर मोहन यादव के नाम जिला कलेक्टर दिनेश जैन के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा।
अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन देते हुए बताया कि, मध्य प्रदेश की शासकीय संस्थाओं में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की प्रमुख लंबित मांग तथा अतिधि शिक्षक पंचायत में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणाओं से संबंधित सभी आदेश जारी कराने अन्य त्यकानिक समस्याओं का निराकरण कराने हेतु निवेदन है।
ज्ञापन में बताया कि, अतिथि शिक्षकों की अलग से विभागीय पात्रता परीक्षा आयोजित कर नियमित शिक्षक बनाया जाएं।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा अतिथि शिक्षकों के लिए पंचायतों में की गई सभी घोषणाओं के आदेश जल्द किए जाएं।
तात्कालिक मांग-
1. मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षको का लगभग 6 माह से लंबित मानदेय जल्द प्रदान किया जाएं।
2. शिक्षा विभाग में चल रहे उच्च पद प्रभार और स्थानांतरण की प्रक्रिया से अतिथि शिक्षकों को बाहर नहीं किया जाएं। जिन्हें बाहर किया गया है, उन्हें अन्य जगह रिक्त पदों पर समायोजित किया जाएं। मध्य प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक कर जारी किये जाये।
अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी कहां कि, यदि एक सप्ताह के अंदर अतिथि शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर उपरोक्त सभी आदेशों को जारी नहीं किया गया, तो एक सप्ताह बाद आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय जांदोलन भोपाल में किया जायेगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।