NEWS: पाटीदार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन बुधवार को, पिपलियामंडी पहुंचेंगे सैकड़ों समाजजन, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार होगी शामिल, पढ़े खबर

पाटीदार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन बुधवार को

NEWS: पाटीदार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन बुधवार को, पिपलियामंडी पहुंचेंगे सैकड़ों समाजजन, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार होगी शामिल, पढ़े खबर

नीमच। पाटीदार समाज का वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में बुधवार को पिपलियामंडी स्थित पाटीदार समाज की धर्मशाला पर में 27 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा। इसमें 15 वर-वधू परिणय सूत्र में बंधेगे। 

पाटीदार विकास परिषद ट्रस्ट मंदसौर नीमच समिति के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार मनासा खुर्द ने बताया कि, प्रतिवर्ष होने वाले पाटीदार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन इस वर्ष भी हो रहा है। यह आयोजन पिपलियामंडी रेलवे ब्रिज के पास जेतपुरा सोनी रोड़ स्थित धर्मशाला में सुबह 7 बजे गणपति स्थापना 7ः30 बजे बारातियों का आगमन व स्वागत, स्वल्पाहार, दोपहर 8 से 9 बजे, तोरण व वरमाला स्टेज प्रात 10 बजे से 11 बजे तक, प्राणिग्रहण संस्कार प्रात 11 बजे से दोप. 1 बजे तक, अशार्वाद समारोह दोप. 1 बजे से 3 बजे तक, और 4 बजे बिदाई होगी। यह पूरा आयोजन मुख्य यजमान पं राधेश्याम पाटीदार के सान्निध्य में होगा। 

पाटीदार विकास परिषद ट्रस्ट सचिव प्रहलाद पाटीदार बामनिया ने बताया कि, सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि बतौर सुश्री कविता पाटीदार राज्यसभा सांसद एमपी, अध्यक्षता बतौर कृष्णकांत पटेल प्रांताध्यक्ष मप्र पाटीदार समाज संगठन, नंदकिशोर पाटीदार प्रदेश महामंत्री मप्र पाटीदार समाज संगठन विशेरू रूप से मौजूद रहेगें। इस दौरान पाटीदार विकास परिषद ट्रस्ट मंदसौर नीमच समिति द्वारा धर्मशाला पर बनायें गये भवन का लोकार्पण इन अतिथियों के द्वारा किया जायेंगा। जिसके बाद वे सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होगें। वही विशिष्ट अतिथि बतौर नीमच-मंदसौर के कई पाटीदार समाज संगठन के पदाधिकारी व नेतागण मौजूद रहेंगे।