BIG NEWS : एमपी की राजधानी में भीषण हादसा, दो कारों की जोरदार टक्कर, चार लोगों की स्पॉट पर दर्दनाक मौत, तो एक गंभीर घायल, शादी समारोह से लौटते समय हुआ ये बड़ा घटनाक्रम, पढ़े खबर
एमपी की राजधानी में भीषण हादसा
डेस्क। ट्रैफिक डिपार्टमेंट द्वारा लगातार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियानों का असर मध्य प्रदेश के छोटे शहरों में तो छोड़िए राजधानी भोपाल में भी नहीं दिखाई दे रहा है। एक छोटी सी लापरवाही पलक झपकते ही जानलेवा साबित हो जाती है। इसका उदाहरण सामने आया शहर से सटे हसनाबाद गांव में, जहां देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि, यहां आमने-सामने से आ रही दो तेज रफ्तार कारों में जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना बैरसिया इलाके की है।

आपको बता दें कि, जिले के अंतर्गत आने वाले बैरसिया के समीप पिपलिया, हसनाबाद गांव में शनिवार देर रात अर्टिगा और एक्सयूवी 300 कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक वाहन में बैठे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गवाने वालों की पहचान खालिद, अनीस, साजिद, नवेद के रूप में हुई है। जबकि, हादसे में सचिन नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे बैरसिया के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

समारोह में शामिल होने भोपाल आए थे कार सवार-
वहीं, दूसरी कार चालक को भी कई चोटें आई हैं, जिसे भी इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है। हादसे में जान गवाने वाले सभी मृतक शिवपुर जिले के बताए जा रहे हैं। जो राजधानी भोपाल में एक निजी समारोह में शामिल होने आए थे और वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बैरसिया पुलिस मौके पर पहुंचीं। शवों का पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
