OMG ! दो कारों की जोरदार भिड़ंत, बाल-बाल बचे एसपी, पर घायल हो गए कई लोग, घटना इस जिले की, पढ़े खबर

दो कारों की जोरदार भिड़ंत

OMG ! दो कारों की जोरदार भिड़ंत, बाल-बाल बचे एसपी, पर घायल हो गए कई लोग, घटना इस जिले की, पढ़े खबर

डेस्क। मध्य प्रदेश के उमरिया में रेलवे एसपी की कार से दूसरी कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें एसपी बाल-बाल बच गए। हादसे में गाड़ी के सामने हिस्से को नुकसान पहुंचा। साथ ही दूसरे कार में सवार लोगों को भी चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह पूरा मामला जोहिला पुल के पास पाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां पर जबलपुर रेलवे एसपी की गाड़ी अनूपपुर की जा रही थी। इसी दौरान शहडोल से आ रही कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में रेलवे एसपी शिमाला प्रसाद बाल-बाल बच गए। दूसरी कार बीजेपी नेता की बताई जा रही है।