BIG NEWS : वकीलों की हड़ताल, कोर्ट में काम-काज ठप्प, पक्षकार हो रहे परेशान, धरना स्थल पर जताया आक्रोश, शाम को हाईवे पर मानव श्रृखंला बना किया विरोध, पढ़े खबर

वकीलों की हड़ताल

BIG NEWS : वकीलों की हड़ताल, कोर्ट में काम-काज ठप्प, पक्षकार हो रहे परेशान, धरना स्थल पर जताया आक्रोश, शाम को हाईवे पर मानव श्रृखंला बना किया विरोध, पढ़े खबर

नीमच। नए जिला न्यायालय भवन में वकील व पक्षकारों के लिए उचित बैठक व्यवस्था की मांग को लेकर लगातार तीसरे दिन भी जिला अभिभाषक संघ का आंदोलन जारी रहा। इस दौरान कोर्ट का भी काम-काज प्रभावित हो रहा है। कई प्रकरणों के पक्षकार रोजाना वहां पहुंच रहे हैं लेकिन वकील कार्य से विरत होने के चलते उन्हें वापस लोटना पड़ रहा है। इस कारण पक्षकार भी परेशान हो रहे है और कोर्ट में लंबित मामलों की सुनवाई आगे बढती जा रही है। 

तीसरे दिन गुरूवार को वकील रोज की तरह सुबह 10 बजे पुराने कोर्ट परिसर में एकत्रित हुए और रैली के रूप में निकले। रैली के दौरान सभी हाथों में तख्ती थामे नारेबाजी कर रहे थे। वे फव्वारा चौक, शोरूम चौराहा, स्पेंटा पेट्रोल पंप से कलेक्टोरेट रोड होते हुए नए कोर्ट के बाहर धरना स्थल पहुंचे। जहां शुरू में कोर्ट गेट के बाहर भी नारेबाजी की फिर धरने पर बैठे। जहां दिनभर कई सीनियर और जूनियर वकीलों ने इस आंदोलन को लेकर अपने-अपने विचार रखे और आगामी रणनीति के बारे भी चर्चा हुई। इसके साथ ही किसी ने देशभक्ति गीत तो किसी ने हास्य व वीर रसों से ओत प्रोत कविता आदि सुनाकर वकीलों में जोश भर दिया। 

धरने में जावद और मनासा से भी कई वकील पहुंचे और नीमच के वकीलों की आवाज को बुलंद की। दिनभर विभिन्न तरीकों से तो वकीलों ने धरना स्थल पर आक्रोश व्यक्त किया वहीं शाम को जब ड्यूटी समाप्त होने के बाद जैसे ही न्यायाधीशों के वाहनों का काफिला वहां से गुजरा तो तुरंत वकीलों ने हाईवे पर आकर एक लंबी मानव श्रृंखला बनाई और नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कैंट टीआई पुष्पा चौहान पुलिस बल के साथ मौजूद रही। वकीलों का यह आंदोलन गांधीवादी तरीके से ही चल रहा है। जिसमें रोजाना बड़ी संख्या में वकील शामिल होकर अपना विरोध दर्ज करा रहे है। 

धरना स्थल पर ये संगठन पहुंचे समर्थन देने-

वकीलों के आंदोलन को लगातार विभिन्न समाज व संगठनों का समर्थन मिलता जा रहा है। गुरूवार को भी धरना स्थल पर कई संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे और लिखित में अपना समर्थन पत्र संघ को सौंपा। जिसका वाचन अध्यक्ष मनीष जोशी द्वारा किया जाकर उन्हें सहयोग देने के लिए आभार माना। साथ ही कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो समाज को साथ लेकर आगामी दिनों में इसे जन आंदोलन बना और अधिक उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। तीसरे दिन नीमच जिला प्रेस क्लब, योग परिवार गायत्री शक्ति पीठ, जिला वरिष्ठ नागरिक महासंघ, नीमच फूलमाली सैनी समाज, पूज्य सिंधी पंचायत नीमच, जिला गुर्जर समाज, ऑल इंडिया मंसूरी समाज, यादव महासभा नीमच, माहेश्वरी समाज, सकल ब्राहम्ण समाज कल्याण समिति एवं अभिभाषक संघ मनासा के पदाधिकारी व सदस्यों ने पहुंचकर समर्थन पत्र दिए। 

जिले के पोर्ट फोलियो न्यायाधिपति से मिला संघ का प्रतिनिधि मंडल-

वकीलों की उक्त समस्या को लेकर गुरूवार को संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने इंदौर हाईकोर्ट में पदस्थ नीमच के पोर्ट फोलियो न्यायाधिपति गजेंद्रसिंह साहब से भी मुलाकात की। मंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता महेश पाटीदार, संघ उपाध्यक्ष शांतिलाल जैन, संदीप जैन व निरंजन दशौरा शाम करीब 4 बजे उनसे मिले। जिसमें संघ द्वारा नवीन न्यायालय भवन के पीछे स्थित भूमि पर बैठक व्यवस्था के संबंध में प्रस्ताव रख अनुमति चाही। जिस पर न्यायाधिपति श्री सिंह द्वारा वहां मौजूद कुल भूमि का नक्शा मांगा है। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संघ ने भूमि का सीमांकन इंजीनियर से तैयार कराया और उन्हें भेजा जा रहा है।

नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार ने भी जानी समस्या-

वकीलों के धरना स्थल पर गुरूवार को विधायक दिलीपसिंह परिहार व भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महेंद्र भटनागर भी पहुंचे और उनकी समस्या जानी। इस मौके पर संघ अध्यक्ष मनीष जोशी द्वारा पहले नवीन कोर्ट भवन की कमियां के साथ आमजन व वकीलों की बैठक व्यवस्था उचित नहीं होने की जानकारी उन्हें दी। जिस पर विधायक परिहार ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा भी दायित्व हैं की वकीलों की समस्याओं का निराकरण हो। 

संघ द्वारा मुझे जो भी समस्या बताई हैं उस बारे में मुख्यमंत्री और विधि मंत्री से बात करूंगा और यथा स्थान रखकर जल्द निराकरण कराने का प्रयास करूंगा। पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है, तो जैसे ही मेरी निधि आएगी तो वाटर कूलर लगवा दूंगा और नगर पालिका से भी इसको लेकर कुछ व्यवस्था करवाएंगे। इसके अलावा बैठक व्यवस्था के लिए संघ जगह तय कर ले उसके बाद वहां शेड या डोम जो भी लगाना होगा उसमें सब मिलकर सहयोग करेंगे। काम करने के लिए उचित बैठक व्यवस्था जरूरी हैं, इसका समाधान हो, मैं भी यहीं चाहता हूं। 

आज निकालेंगे पैदल मौन रैली-

अभी तक वकीलों की मांगों का निराकरण नहीं होने से उनका विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी चलेगा। शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे पुरानी कोर्ट परिसर में सभी वकील एकत्रित होंगे और यहां से पैदल मौन रैली निकाली जाएगी। यह रैली नीमच सिटी रोड स्थित गेट से प्रारंभ होगी जो बारादरी चौराहा, तिलक मार्ग, घंटाघर, पुस्तक बाजार, विजय टॉकिज चौराहा, रघुनंदन प्रसाद वर्मा सर्कल से गोमाबाई रोड से कलेक्टोरेट चौराहा फिर नवीन कोर्ट के बाहर धरना स्थल पहुंचेगी। जहां दिनभर धरना प्रदर्शन के साथ विरोध जारी रहेगा।