OMG ! कुएं की सफाई करने उतरे लोग, अचानक ऐसा क्या हुआ, कि 3 भाइयों सहित ही गई 5 की मौत, MP के इस शहर में दर्दनाक हादसा, CM शिवराज ने किया ट्वीट, पढ़े खबर

कुएं की सफाई करने उतरे लोग, अचानक ऐसा क्या हुआ, कि 3 भाइयों सहित ही गई 5 की मौत, MP के इस शहर में दर्दनाक हादसा, CM शिवराज ने किया ट्वीट, पढ़े खबर

OMG ! कुएं की सफाई करने उतरे लोग, अचानक ऐसा क्या हुआ, कि 3 भाइयों सहित ही गई 5 की मौत, MP के इस शहर में दर्दनाक हादसा, CM शिवराज ने किया ट्वीट, पढ़े खबर

डेस्क। एमपी के बालाघाट जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, और हाहाकार मच गया। गांव कुदान में कुएं की सफाई कर रहे पांच लोगों की मौत हो गई, मौत का कारण कुएं में गैस का रिसाव बताया जा रहा है, मृतकों में गांव का रोजगार सहायक और उसके दो भाई भी बताए जा रहे हैं। प्रशासन कुएं से निकली गैस की जांच करेगा। इस घटना के बाद जिला कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की। 

जानकारी के अनुसार, घटना कुंदना गांव में दोपहर करीब तीन बजे घटी। भूतना के रोजगार सहायक पुनीत खुरचंदे पिता लेखराम (32) और उसके दो भाई कुछ लोगों के साथ सफाई करने कुएं में उतरे, वे नीचे तो उतरे लेकिन, बड़ी देर तक बाहर नहीं आए, ये देख वहां मौजूद चार और युवक भी कुंए में उतर गए, बताया जाता है कि ये सभी कुएं में निकल रही गैस की चपेट में आ गए, इस गैस की वजह से सभी का दम घुट गया। 

इस हादसे में कुदान गांव के रहने वाले पुनीत पिता लेखराम खुरचंदे (32), तामेश्वर पिता लालजी बिलसरे (20), मन्नु पिता लेखराम खुरचंदे (20), पन्नू पिता लेखराम (28) और तीजलाल पिता सुखराम मरकाम (28) की मौत हो गई। घटना की खबर जैसे ही मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों को लगी, वैसे ही हाहाकार मच गया। चारों ओर चीख-पुकार मच गई। गांव के कुछ लोगों ने रस्सियों के सहारे फिर लाशों को कुएं से बाहर निकाला। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। 

सूचना मिलते ही बिरसा पुलिस मौके पर पहुंची, उसके बाद बैहर विधानसभा के विधायक संजय उईके सहित तमाम नेता गांव पहुंचे। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की।  जिसे गैस से लोगों की मौत हुई, उसकी जांच की जा रही है। कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों के लिए 20-20 हजार रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता की घोषणा भी की। 

सीएम ने जयाता दुख- 

इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया- ‘बालाघाट के कुदान गांव में कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से हुई दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं... विनम्र श्रद्धांजलि !