OMG ! महू-नीमच हाईवे पर चल्दु गांव की पुलियां, अचानक इस कारण से हुआ हादसा, खाई में जा गिरी मारुती वेन, और अंदर बैठे लोग, फिर...! पढ़े खबर और देखें वीडियों

महू-नीमच हाईवे पर चल्दु गांव की पुलियां, अचानक इस कारण से हुआ हादसा, खाई में जा गिरी मारुती वेन, और अंदर बैठे लोग, फिर...! पढ़े खबर और देखें वीडियों

नीमच। महू-नीमच हाईवे ग्राम चल्दु के समीप बनी पुलिया पर डिवाइडर से टकराकर एक मारुति वेन 50 फिट गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि, वेन का चालक ओवरटेक करते समय पुलिया से टकरा गया। जिसके चलते वेन 50 फिट गहरी खाई में गिर गई। वाहन में दो लोग सवार थे। जिन्हें मामूली चोंटे आई।

घटना के संबंध में हर्कियाखाल चौकी प्रभारी रामपाल राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि, रविवार शाम करीब 5 बजे मारुती वेन क्रमांक- आरजे.27.यूपए.1268 नीमच से मल्हारगढ़ की और जा रही थी। इसी दौरान चालक का ध्यान भटका व ओवरटेक करते समय गाड़ी डिवाइडर से टकराते हुए पुलिया के बीच खाली जगह में 50 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में वाहन में बेठे 2 लोगो को मामूली चोंटे आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। वहीं शिकायत नहीं होने पर पुलिस ने कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया।