SHOK SANDESH: रामेश्वर जी अग्रवाल का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज दोपहर में
रामेश्वर जी अग्रवाल का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज दोपहर में
रतलाम। मेरे व स्व. पुरुषोत्तम के बड़े भ्राता, अशोक अग्रवाल (DO LIC नीमच) , महेश अग्रवाल (पूर्व एल्डरमेन) के पूज्य पिताजी, राजेश अग्रवाल (PNB) विवेक, मितेश के ताऊजी, पवन (नारायण), आयुषी, सुयश, अवी, हर्ष, तनय के दादाजी श्री रामेश्वर जी अग्रवाल "दादा" (Rtd. AO LIC) का आज दिनांक- 2 फरवरी गुरुवार को प्रातः श्रीजी शरण हो गया है।
जिनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 1 निवास स्थान- 21 न्यू क्लॉथ मार्केट, रतलाम से मोक्ष वाहन द्वारा निकलेगी।
शोकाकुल- समस्त अग्रवाल परिवार, रतलाम
फर्म- शान्तिलाल अग्रवाल (SBI), मारुति मेडिकल स्टोर, अवि आप्टिकल, माणक मेडिकल स्टोर
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।