BIG NEWS: पोस्ता नीलामी को लेकर नार्कोटिक्स कार्यालय में हाईलैवल बैठक, जिला कलेक्टर और मंडी अध्यक्ष सहित कई ये अधिकारी हुए शामिल, क्या निकला कोई हल...! पढ़े खबर
पोस्ता नीलामी को लेकर नार्कोटिक्स कार्यालय में हाईलैवल बैठक, जिला कलेक्टर और मंडी अध्यक्ष सहित कई ये अधिकारी हुए शामिल, क्या निकला कोई हल...! पढ़े खबर
नीमच। नार्कोटिक्स कार्यालय में पोस्ता व्यापारियों से जुड़ी एक बड़ी बैठक आयोजित की गई, जिसमे नार्कोटिक्स विभाग के अधिकारी, जिला कलेक्टर, मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष और मंडी के कई पोस्ता व्यापारी शामिल हुए। इस अहम बैठक के दौरान मंडी में पोस्ते की नीलामी को लेकर चर्चा की गई, और विचार विमर्श भी किया गया, लेकिन घंटों चली इस बैठक के बाद भी कोई उचित निर्णय नहीं निकल पाया।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों नार्कोटिक्स विभाग की टीमों ने शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में कई पोस्ता कारोबारियों के यहां दबिश दी थी। जिसके बाद से ही नीमच मंडी में पोस्ते की नीलामी बंद ही है। यानी मंडी के पोस्ता व्यापारियों द्वारा पोस्ते की खरीदी-बिक्री नहीं की जा रही है।
ऐसे में शुक्रवार को सीबीएन कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें नार्कोटिक्स विभाग के अधिकारी, जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल, मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष, मंडी सचिव सतीष पटेल और बड़ी संख्या में पोस्ते के व्यापारी शामिल हुए।
इस हाईलैवल बैठक से जुड़ी कोई ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है। लेकिन हां, बैठक के दौरान अधिकारियों ने व्यापारियों से कहां कि, पोस्ते की खरीदी-बिक्री नियमों के दायरे में रहकर रहें। बताया जा रहा है कि, आगामी दिनों में एक और बैठक पोस्ता नीलामी से जुड़ी हो सकती है।