BIG NEWS: नीमच में हनुमान जयंती व ईद उल फितर पर्व, SP तोलानी के निर्देश, और हाई अलर्ट पर जिला पुलिस, कैंप में इनके खिलाफ कार्यवाही, बैठक के बाद मार्गो का निरिक्षण भी, पढ़े ये खबर
नीमच में हनुमान जयंती व ईद उल फितर पर्व, SP तोलानी के निर्देश, और हाई अलर्ट पर जिला पुलिस, कैंप में इनके खिलाफ कार्यवाही, बैठक के बाद मार्गो का निरिक्षण भी, पढ़े ये खबर

नीमच। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जयंती पर्व व ईद उल फितर पर्व आमजन द्वारा मनाया जावेगा। जिसे लेकर एसपी अमित तोलानी द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयों को क्षेत्र में जनसंवाद, जनसंपर्क व गणमान्य नागरिक, शांती समिती सदस्यों के साथ बैठक आदि हेतु निर्देशित किया गया था। गुण्डा बदमाश व हुडदंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूध्द कार्यवाही तथा होटल लाज ढाबा चेकिंग करने हैतु जिले के समस्त थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था।
जिसके तहत एएसपी एस.एस कनेश के मार्गदर्शन में मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे, मनासा एसडीएम पवन बारीया के निर्देशन में मनासा थाना प्रभारी आरसी दांगी के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन द्वारा कैंप लगाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी। साथ ही नगर के संवेदनशील स्थानो पर कैमरे लगाये।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही-
आगामी त्योहार को लेकर क्षेत्र के गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, हुडदंग करने वाले असामाजिक तत्वो को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत प्रकरण तैयार किये जाकर थाना मनासा पर केंप लगाकर ओमप्रकाश पिता हिरालाल राठोर (40), कमलेश पिता अर्जुन रावत (35) मनासा, भेरूलाल कीर निवासी रावतपुरा, खानशेर पिता शादुल्ला खान निवासी गांगन्याखेड़ी, बगदीराम पिता घीसालाल कलाल नि. जालीनेर, इमरान पिता अजीज खान, मंजुर पिता केसरीमल ग्वाला नि. पटेल कालोनी मनासा, कुल्तारसिंह पिता अनिल परिहार नि. रामनगर मनासा के विरूध्द एक वर्ष के लिये बाउण्ड ओवर कराया जाकर उनसे 1 लाख रूपये की राशी से बाउण्ड ओवर किया गया है, तथा कार्यवाही लगातार जारी है।
बैठक का आयोजन हनुमान जयंती पर्व व ईद उल फितर पर्व आमजन द्वारा मनाया जावेगा। इसको लेकर मनासा पुलिस द्वारा ग्राम ढाकनी व ग्राम भाटखेडी में जनसंवाद-जनसंपर्क व गणमान्य नागरिक, शांती समिती सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन कर त्योहार शांतीपुर्ण मनाने को लेकर आयोजक समिती सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिये गये। होटल ढाबा, लॉज चेकिंग-आगामी त्योहारो को लेकर लगातार मनासा पुलिस द्वारा नगर में पेदल भ्रमण किया जाकर होटल, लाज, ढाबा की निरंतर चेकिंग भी की जा रही है। तथा असामाजिक तत्वो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।