NEWS: भगवान हनुमान जयंती, बालाजी के इस धाम पर महोत्सव की धूम, सुन्दर काण्ड पाठ ओर चल समारोह सहित होंगे ये भव्य आयोजन, पढ़े खबर
भगवान हनुमान जयंती, बालाजी के इस धाम पर महोत्सव की धूम, सुन्दर काण्ड पाठ ओर चल समारोह सहित होंगे ये भव्य आयोजन, पढ़े खबर

नीमच। महू-नसीराबाद हाईवे रोड़ पर ग्वालटोली में स्थित दक्षिण मुखी एवं चमत्कारी श्री विराट विराय मारुति नंदन बालाजी मंदिर पर मंदिर समिति द्वारा भक्तगण के सहयोग से आगामी श्री हनुमान जयंती महोत्सव दो दिवसीय आयोजनों के साथ भव्य रूप से मनाया जायेगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंदिर समिति द्वारा निरन्तर बैठक की जा रही है। लिए गए निर्णय अनुसार इस बार श्री हनुमान जयंती महोत्सव के अन्तर्गत यहाँ भव्य चल समारोह, प्रभात फेरी, हवन, विशाल भण्डारा, 56 भोग, सुन्दर काण्ड पाठ, महाआरती एवं भजन-कीर्तन का आयोजन किया जायेगा।
कोरोना महामारी के कारण निरन्तर दो वर्ष तक प्रभावित होने के बाद श्री विराट विराय मारुति नंदन बालाजी मंदिर पर इस वर्ष श्री हनुमान जयंती महोत्सव दो दिवसीय आयोजन के साथ 15 व 16 अप्रैल को मनाया जायेगा। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि यहाँ 15 अप्रैल को शाम 6 बजे से भव्य चल समारोह निकाला जायेगा, जिसमें बैण्ड, डीजे, ढोल पार्ट, अखाड़ा, फूल बरसाती तोप, श्री राम दरबार की झाँकी के साथ आकर्षक घोड़ा बग्गी में विराजमान होकर बालाजी महाराज नगर का भ्रमण करेंगे।
आयोजन के अगले दिन 16 अप्रैल को मंदिर से प्रातः प्रभात फेरी निकाली जायेगी, तत्पश्चात् 9 बजे से हवन, 11 से दोपहर 3 बजे तक विशाल भण्डारा आयोजित होगा। उसके बाद शाम को प्रसिद्ध दीपू बलदेव हलवाई के सौजन्य से 56 भोग लगाया जायेगा। शाम 5 बजे से श्री मारुति रामायण मण्डल द्वारा सुन्दर काण्ठ पाठ, रात्रि 8 बजे महाआरती, प्रसादी वितरण एवं रात्रि में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में यह रहे उपस्थित-श्री हनुमान जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंदिर समिति की बैठक मंगलवार शाम को सम्पन्न हुई, जिसमें समिति संरक्षक नंदलाल बानिये, लोकेश रियार, किशन खलीफा, परसराम दीवान, अध्यक्ष गोविन्द सफा, सचिव मनोज प्रजापति, सह सचिव प्रहलाद दीवान, कोषाध्यक्ष रतन सुराह, सह कोषाध्यक्ष कुन्दन पटेल, उपाध्यक्ष विजय दीवान, सोहन थम्मार, मीडिया प्रभारी श्रवण शर्मा (राज), रामसिंह पटेल, मंदिर के पुजारी पं. राकेश शास्त्री, गोपाल रियार, कुन्दन रियार, भीम भगत सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।