BIG NEWS : हर्कियाखाल बालाजी मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव की धूम, 14 दिनों तक होंगे विभिन्न आयोजन, राममय होगा वातावरण, विशाल भंडारे का भी आयोजन, समिति के सदस्यों ने भक्तों से की ये अपील, पढ़े खबर
हर्कियाखाल बालाजी मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव की धूम

नीमच। देश विदेश में प्रख्यात चमत्कारी श्री संकट मोचन हर्कियाखाल बालाजी मंदिर पर इस वर्ष श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्री राममय वातावरण में मनाया जाएगा। 30 मार्च से शुरू होने वाले सभी आयोजन परम पूज्य गुरुदेव श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा की पवन निश्रा में मनाए जाएंगे।
जानकारी देते हुए समिति के दिनेश शर्मा ने बताया कि, 26 वां चैत्र नवरात्रि हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लाह पूर्वक मनाया जाएगा। आयोजन की शुरुआत संगीतमय सुंदरकांड से 30 मार्च शाम 8 बजे से होगी, 31 मार्च को श्री रामकथा हनुमंत कथा आयोजन- जिसके प्रथम दिवस श्रीराम कथा, शिव पार्वती विवाह, श्रीराम जन्मोत्सव, द्वितीय दिवस श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव, तृतीय दिवस हनुमंत चरित्र और चतुर्थ दिवस भक्त चरित्र आयोजन होंगे।
इसके पश्चात 4 अप्रैल से रामलीला महोत्सव की शुरुआत होगी, रामलीला 11 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम को 7:30 बजे आयोजित की जाएगी। 6 अप्रैल की सुबह 8 बजे से संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन होगा। 11:15 बजे महा आरती और छप्पन भोग के साथ सुंदरकांड की पूर्णाहुति होगी। 4 अप्रैल से लगातार चलने वाले रामलीला महोत्सव का हवन एवं पूर्णाहुति 12 अप्रैल को होगी, इसी 12 अप्रैल के दिन महा आरती और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जो सुबह 10 बजे से शुरू होकर प्रभु इच्छा तक चलता रहेगा।
आयोजन में पूजा दीदी मां साध्वी ऋतंभरा की शिष्या, सुप्रसिद्ध सरस भागवत प्रवक्ता हिंदू धर्म प्रचारक साध्वी समहिता देवी वृंदावन धाम और श्रीराम मारुती यज्ञ मंदसौर के पंडित दशरथ भाई का सानिध्य प्राप्त होगा। पूज्य गुरुदेव लक्ष्मी नारायण शर्मा सहित श्री संकट मोचन हर्कियाखाल बालाजी मंदिर समिति एवं संकट मोचन हर्कियाखाल बालाजी धर्मशाला परमार्थिक ट्रस्ट समस्त हर्कियाखाल कोटडी ईस्ट मुरार ग्रामवासियों ने आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भक्तों को पधारने और धर्म लाभ लेने का आह्वान किया है।