BIG BREAKING : नीमच के इस मार्ग पर मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, कैंट थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर, जांच-पड़ताल शुरू, पढ़े खबर
नीमच के इस मार्ग पर मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश
नीमच। शहर के कैंट थाना क्षेत्र में मौजूद स्कीम नंबर- 36 के मुख्य मार्ग पर एक व्यक्ति की लाश मिली। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई, और सूचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी सहित पुलिस टीम मौके पर पुहंची। जिसके बाद शव वाहन की मदद से मृतक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

मौके पर पहुंचे कैंट थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने उक्त व्यक्ति की जांच की, तो प्रथम दृष्टया में वह मृत पाया गया। टीआई अवस्थी ने उसके शरीर को भी देखा, लेकिन चोट के निशान कहीं नहीं पाएं गए। उक्त मृतक व्यक्ति कहां का रहने वाला है, यहां कैसे पहुंचा, उसका नाम-पता क्या है और उसकी मौत कैसे हुई, पुलिस ने इन सभी पहलूओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
