BIG BREAKING : नीमच के हिंगोरिया फाटक के पास बड़ा हादसा, आपस में भिड़े ट्रैन के इंजन, रेलवे विभाग में मचा हड़कंप, अधिकारियों सहित पुलिस मौके पर, इनके घायल होने की भी सूचना, पढ़े खबर
नीमच के हिंगोरिया फाटक के पास बड़ा हादसा
नीमच। शहर के हिंगोरिया रेलवे फाटक के पास अभी-अभी एक बड़ा घटनाक्रम हुआ है। यहां निर्माणधीन रेलवे ट्रैक पर पहले से खड़े एक इंजन में दुसरा इंजन आकर भीड़ गया। हादसे के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप बच गया, और सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारियों सहित पुलिस भी मौके पर पहुंची है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निर्माणधीन रेलवे ट्रैक पर सोमवार दोपहर करीब 1 बजे ये हादसा हुआ। जिसमे करीब चार से पांच लोगों को चोट आने की बात भी सामने आई है। इन सभी को मौके पर मोजूद कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया है। हालांकि घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

फिलहाल मौके पर रेलवे विभाग के अधिकारी सहित आरपीएफ पुलिस के अधिकारी भी पहुंच गए है, जो मामले की जांच कर रही है। वहीं यह हादसा कैसे हुआ। इसका खुलासा भी अभी नहीं हो पाया है, वों भी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
