BIG NEWS : दलौदा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, यहां दबिश के बाद चोरी की बाइक बरामद, ऐसे हत्थे चढ़ा शातिर चोर, आरोपी राजबाबू ने मंडी क्षेत्र में दिया था वारदात को अंजाम, पढ़े खबर
दलौदा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
नीमच। मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रदेशव्यापी संपत्ति संबंधी अपराधियों के गिरफ्तारी के संबंध में प्रदेश के सभी जिलों मे अभियान संचालित किया जा रहा है, उक्त तारतम्य में जिला मन्दसौर एसपी विनोद कुमार मीणा के द्वारा अभियान के तहत निर्देश जिले के सभी थाना प्रभारीयों को दिये गये। जिसके पालन मे कार्यवाही करते एवं एएसपी तेरसिहं बघेल एवं मंदसौर ग्रामीण एसडीओपी कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन तथा उनि. शुभम व्यास थाना प्रभारी थाना दलौदा के नेतृत्व मे दलोदा पुलिस टीम दलोदा मंडी रोड से चोरी हुई बाइक को आरोपी के कब्जे से जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, फरियादी द्वारा अपनी बाइक स्प्लेंडर प्लस रजिस्ट्रेशन क्रमांक- MP.14.ZF.7977 दलोदा मंडी रोड से चोरी हो जाने के संबंध में थाने पर रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रिपोर्ट पर से थाना दलोदा पर अपराध धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। बाद थाना प्रभारी द्वारा गठित टीम को रवाना कर घटना स्थल अन्य संभावित स्थानो पर तलाश करते विश्वश्नीय मुखबीरो से सुचना संकलन कर अपने व्यवसायिक कौशल का उपयोग कर आरोपी राजबाबू पिता भगत (40) निवासी उन्हेल जिला झालावाड राजस्थान को गिरफ्तार कर चोरी की गई बाइक को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

सराहनीय कार्य-
उनि शुभम व्यास थाना प्रभारी दलौदा तथा पुलिस बल थाना दलोदा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
