BIG NEWS : कटिंग की दुकान में घुसे ये लोग, और युवक से की जमकर मारपीट, पिपलियामंडी थाने पहुंची शिकायत, तो महिला सहित इन पर एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस, क्या पारिवारिक विवाद के चलते हुआ बवाल, पढ़े खबर

कटिंग की दुकान में घुसे ये लोग

BIG NEWS : कटिंग की दुकान में घुसे ये लोग, और युवक से की जमकर मारपीट, पिपलियामंडी थाने पहुंची शिकायत, तो महिला सहित इन पर एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस, क्या पारिवारिक विवाद के चलते हुआ बवाल, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

पिपलियामंडी। थाना नारायणगढ़ क्षेत्र के ग्राम बासखेड़ी निवासी राहुल पिता कारूलाल सेन (29) ने अपनी नाई की दुकान पर हुए हमले को लेकर थाने में मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी राहुल में बताया सावरिया मेन्स पार्लर के नाम से महामाया चौराहा पिपलियामंडी पर हेयर सैलून संचालित करते हैं। उनका विवाह दो वर्ष पूर्व पानमोड़ी (प्रतापगढ़) निवासी छगनलाल सेन की पुत्री कविता से हुआ था। राहुल ने पुलिस को बताया कि विवाह के बाद से उसके ससुराल पक्ष के लोग उससे नाखुश रहते थे। इसी को लेकर आए दिन तनाव की स्थिति बनी रहती थी। 

राहुल के अनुसार, घटना 8 दिसंबर की रात करीब 8:30 बजे की है। वह दुकान पर काम कर रहा था, तभी उसके ससुराल पक्ष के हरिश पिता प्रदीप सेन, अर्पित पिता प्रदीप सेन और प्रदीप पिता तुलसीराम सेन दुकान पर पहुंचे। आते ही तीनों ने शादी की बात को लेकर अशोभनीय गालियां देना शुरू कर दिया। जब राहुल ने इसका विरोध किया तो पीछे से ईश्वरलाल पिता छगनलाल सेन, छगनलाल पिता रूघनाथ और दिलखुश पिता गोपाल सेन भी दुकान पर आ गए और उन्होंने भी उसे घेरकर विवाद करना शुरू कर दिया। राहुल का कहना है कि, अर्पित और ईश्वरलाल ने उस पर हाथ-मुक्कों से हमला किया, जबकि छगनलाल और दिलखुश ने भी मारपीट की। 

फरियादी का आरोप है कि, दोनों महिलाओं ने भी गाली-गलौज करते हुए उसे थप्पड़ मारे। राहुल ने बताया कि मारपीट और विवाद के बाद जाते-जाते आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी सहित अन्य संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।