BIG NEWS: वाहनों में मादक पदार्थ, पुलिस को देख घुमाई स्कॉर्पियों, यहां किस्मत ने छोड़ा तस्करों का साथ, फिर तलाशी में खुला बड़ा राज...! 50 लाख का खेल, और कनेक्शन MP की सीमाओं से, पढ़े ये खबर

वाहनों में मादक पदार्थ, पुलिस को देख घुमाई स्कॉर्पियों, यहां किस्मत ने छोड़ा तस्करों का साथ, फिर तलाशी में खुला बड़ा राज...! 50 लाख का खेल, और कनेक्शन MP की सीमाओं से, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: वाहनों में मादक पदार्थ, पुलिस को देख घुमाई स्कॉर्पियों, यहां किस्मत ने छोड़ा तस्करों का साथ, फिर तलाशी में खुला बड़ा राज...! 50 लाख का खेल, और कनेक्शन MP की सीमाओं से, पढ़े ये खबर

छोटीसादड़ी। पुलिस की नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार दूसरी बड़ी कार्यवाही की। इस दौरान बीते दिनों नाकाबंदी तोडकऱ भाग रही दो लग्जरी कारों में 46 प्लास्टिक के कट्टों में भरा करीब नौ क्विंटल डोडाचूरा पकड़ा। तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कारों को जब्त किया। लेकिन तस्कर भागने में सफल रहें। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर तस्करी में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है। 

जानकारी देते हुए सीआई कपिल पाटीदार ने बताया कि, बड़ी सादड़ी रोड़ पर पुलिस गश्ती दल ने करणपुर व हरिसिंह का खेड़ा के बीच बारिया पुलिया पर पहुंच कर नाकाबंदी शुरू की। इसी समय करणपुर की और से दो बिना नंबरी सफेद स्कार्पियो गाड़ी आती दिखी। जिन्हें रोकने का इशारा किया, तो वाहन चालकों ने गाडिय़ां फिर से करणपुर की और भगाई, नाकाबंदी स्थल पर पुलिस द्वारा लगे स्टॉप स्टीक से दोनों गाडिय़ों के टायर पंक्चर हो गए। जिससे करणपुर खुर्द पहाड़ी के पास गाडिय़ों को वहीं छोडकऱ चालक व उनके साथ बैठे तस्कर भाग गए। 

पुलिस ने दोनों गाडिय़ों की तलाशी ली। जिनमें प्लास्टिक के 46 कट्टो में भरा 8 क्विंटल 97 किलो पांच सौ ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला। जिसको जब्त किया गया। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सीआई कपिल पाटीदार ने जांच शुरू की। मामले में भारी मात्रा मे डोडाचुरा कहां से लाए और कहां पर सप्लाई होना था। इस संबंध जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में रामसिंह, अर्जुनसिंह, मुकेश कुमार, श्रवण, सुरेश, कमलेश आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी- 

पुलिस ने बताया कि जब्तशुदा डोडाचूरा के बारे में विश्वसनीय सूत्रों एवं प्राप्त सूचना से सुराग लगे। जिसमें सामने आया कि उक्त डोडाचूरा बाड़मेर जिला के भोजासर निवासी कोशलाराम पिता खेराजराम जाट द्वारा अपने साथी ओमप्रकाश पुत्र किशनाराम लेघा जाट निवासी भोजासर थाना बायतु जिला बाडमेर व चिमाराम पुत्र जेराराम जाट निवासी मुकने का तला लीलसर पुलिस थाना चौहटन जिला बाडमेर व अन्य साथियों के द्वारा राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले व मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाके से अवैध डोडाचूरा भरकर मारवाड की तरफ तस्करी करता है। वाहनो में भी इनके द्वारा ही अवैध डोडा चूरा परिवहन किया जा रहा है।