BIG NEWS: नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, रौते-बिलखते परिजन पहुंचे थाने, FIR पर हरकत में आई भानपुरा पुलिस, तो 24 घंटों में बड़ी कार्यवाही, आरोपी अनिल सलाखों के पीछे, फरार होने के मंसूबे नाकाम, पढ़े ये खबर
नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, रौते-बिलखते परिजन पहुंचे थाने, FIR पर हरकत में आई भानपुरा पुलिस, तो 24 घंटों में बड़ी कार्यवाही, आरोपी अनिल सलाखों के पीछे, फरार होने के मंसूबे नाकाम, पढ़े ये खबर
मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा समय समय पर महिला संबधी अपराधों में आरोपियों के विरुद्द कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमे गरोठ एएसपी महेन्द्र तारणेकर, प्रभारी एसडीओपी सुश्री निकीता सिंह के मार्गदर्शन एवं भानपुरा थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव एवं टीम द्वारा बलात्कार के प्रकरण में फरार आरोपी को 24 घण्टो के अन्दर गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार बीती दिनांक- 27 मार्च को ग्राम कोटडी टैंक में घटित घटना के संबंध में फरियादिया ने थाने पहुंचकर बताया कि, अनिल पिता जगदीश मेघवाल निवासी कोटडी टैंक ने उसकी नाबलिक नाती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। जिस पर थाने में आरोपी अनिल मेघवाल के विरुद्ध धारा- 363, 376 (1), 376 AB, 376 (2) (m), 323 भादवि, ¾, 5m, 5i, 6 पोक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
सुचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव द्वारा तत्काल पांच टीमे गठित की। जिसमे से एक टीम संधारा की तरफ, दुसरी टीम को बाबुल्दा में आरोपी भाईयो की तलाश हेतु, तीसरी टीम को आरोपी के रिश्तेदारी में तलाश व पुछताछ हेतु, चौथी टीम को ग्राम कोटड़ी टैंक व आसपास के क्षैत्र में लगातार निगरानी रखने हेतु तथा पांचवी टीम को आरोपी के गुजरात की तरफ जाने की सम्भावना होने से आरोपी की तलाश हेतु रवाना किया गया था।
फिर उनि. गौरव लाड़ के नेतृत्व वाली टीम ने आरोपी अनिल मेघवाल की तलाश हेतु मुखबीर तंत्र एवं सायबर सेल मन्दसौर की तकनीकी सहायता से फरार आरोपी अनिल जो कि अहमदाबाद में मजदूरी का काम करता है। फरार होकर अहमदाबाद भागने की तैयारी मे था। इस आरोपी को भानपुरा पुलिस टीम ने सजगता एवं तत्परता से कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया एवं आरोपी के भगाने के मनसुबो को नाकाम किया।
पुलिस टीम-
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव थाना प्रभारी भानपुरा, निरीक्षक जितेन्द्र सिसोदिया सायबर सेल प्रभारी, निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी कोतवाली मन्दसौर, उनि. गौरव लाड, ममता अलावा, जया भारद्धाज थाना सीतामऊ, सउनि. अनिल जाट, प्रआर जितेन्द्रपाल, सोनु ठाकुर, आशीष बैरागी सायबर सेल, आरक्षक बाबुलाल अहीर, राकेश अभित, दुर्गाशंकर मीणा और दिनेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।