BIG NEWS: अवैध खनन पर अपर कलेक्टर के निर्देश, फिर खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही, नीमच-जीरन सहित इन क्षेत्रों से जब्त किये कई वाहन, पढ़े खबर
अवैध खनन पर अपर कलेक्टर के निर्देश, फिर खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही, नीमच-जीरन सहित इन क्षेत्रों से जब्त किये कई वाहन, पढ़े खबर
नीमच। जिला अपर कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन और जिला खनिज विभाग अधिकारी देविका परमार के नेतृत्व में विभागीय टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान टीम ने अवैध परिवहन करते वाहनों को जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार खनिज अधिकारी देविका परमार के नेतृत्व में गजेन्द्र सिंह डाबर और टीम ने बीती रात नीमच, जीरन और नयागांव क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान टीमों ने सभी क्षेत्रों से कुल 4 वाहनों को अवैध खनन करते जब्त किया। कार्यवाही करते हुए विभाग ने मुरम खोदते हुए जेसीबी, एक डंपर एक टैक्टर और एक ट्रैलर क्रमांक- आर.जे.09.जी.8398 से रेत जब्त की।
जिसके बाद विभागीय टीम ने कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए सभी वाहनों को संबंधित थाना क्षेत्रों में खड़ा कराया। अब अपर कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन और दण्डात्मक आदेशों पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।