BIG NEWS : हम होंगे कामयाब अभियान, नीमच के इस कॉलेज में पहुंची साइबर-पुलिस टीम, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, अपराधों के प्रकार, और बचने के उपाय बताएं, डिजिटल अरेस्ट की जानकारी भी दी, पढ़े खबर

हम होंगे कामयाब अभियान

BIG NEWS : हम होंगे कामयाब अभियान, नीमच के इस कॉलेज में पहुंची साइबर-पुलिस टीम, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, अपराधों के प्रकार, और बचने के उपाय बताएं, डिजिटल अरेस्ट की जानकारी भी दी, पढ़े खबर
नीमच। पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल द्वारा ‘‘हम होंगे कामयाब‘‘ अभियान के तहत जिलें के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्कूल-कॉलेज-सार्वजनिक स्थानों पर युवाओं-विद्यार्थियों-आमजन को महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम, सायबर अपराधों से सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने संबंधी निर्देश दिये गये है। एसपी जायसवाल के निर्देशों के तारतम्य में बुधवार को पुलिस थाना सायबर सेल एवं नीमच सिटी थाना पुलिस द्वारा आरबीएस कालेज भाटखेड़ा में सायबर अपराधों से सुरक्षा/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 
कार्यक्रम में सायबर सेल द्वारा साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे पर चिंता व्यक्त की जाकर सतर्कता और जागरूकता पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराध क्या है व उनसे बचने के उपाय बताये गए। साइबर अपराधों से बचने हेतु आमजन को बताया गया की सबसे पहले लोगों को ये जानकारी होनी चाहिए की साइबर अपराध क्या है। 
 
जैसे वर्तमान में डिजिटल अरेस्ट, एपीके फ्रॉड, फेक लोन एप, गेमिंग ऑनलाइन एप्लीकेशन, क्रिप्टों एवं शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड, महंगी चीजें सस्ते में देने का लालच, फर्जी प्रोफाईल, फेक फेसबुक, इंस्टाग्राम से रुपयों की मांग, फर्जी अश्लील विडीयो काल आदि माध्यम से लोगों को कैसे डराकर फसाया जा रहा है की जानकारी दी। इनसे बचने हेतु बताया गया कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नहीं होता ये सब साइबर क्रिमिनल के हथकंडे है जिनमें न फँसे एवं किसी भी प्रकार से कोई ओटीपी शेयर न करे। अनजान काल को रिसीव एवं लिंक को क्लिक न करे। 
 
किसी भी प्रकार का सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन अथवा साइबर सेल एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल सूचित करें। उक्त कार्यक्रमों के दौरान थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल, सायबर सेल के कर्मचारी एवं  कॉलेज स्टॉफ सहित छात्र/छात्राए सम्मिलित हुए।