BIG BREAKING: नीमच के मुख्य मार्ग पर हादसा, चलती कार घुसी घर की दीवार में, एयरबैग खुले, चालक फरार, और मौके पर लोगों की भीड़, इनके बीच हुआ विवाद, पढ़े खबर
और मौके पर लोगों की भीड़, पढ़े खबर
नीमच। शहर के एलआईसी चौराहा के समीप आज सुबह एक हादसा हो गया। यहां टाटा कम्पनी की नेक्सॉन कार अनियंत्रित होकर एक घर की दीवार में जा घुसी। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई।
बताया जा रहा है कि, कार क्रमांक 24.BH.4509.M के चालक एलआईसी ऑफिस में कार्यरत नवीन गुप्ता है। गुरुवार सुबह नवीन गुप्ता और उनकी पत्नी कार में सवार थे। जैसे ही कार एलआईसी चौराहा के समीप पहुंची, तो वह अनियंत्रित हो गई, और चौराहा पर मौजूद मकान में जा घुसी।
इस घटना के बाद नवीन गुप्ता और मकान मालिक के बीच विवाद होने की बात भी सामने आई, वहीं मीडिया को कवरेज करते देख नवीन गुप्ता अपनी पत्नी के साथ मौके से गायब हो गए। वहीं कार के एयरबैग खुल गए, गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
फिलहाल इस घटना को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ है, गुरुवार की सुबह ये घटना लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गई।