NEWS: जाजू कन्या महाविद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर सम्पन्न, हिमोग्लाबीन एवं थैलिसिमिया की जांच भी, पढ़े खबर

जाजू कन्या महाविद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर सम्पन्न

NEWS: जाजू कन्या महाविद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर सम्पन्न, हिमोग्लाबीन एवं थैलिसिमिया की जांच भी, पढ़े खबर

नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को भारत विकास परिषद के सौजन्य से स्वास्थ्य जागरूकता शिविर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ मॉं सरस्वती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं संगीत विभाग की प्राध्यापिका डॉ. अमृता सोनी द्वारा मां सरस्वती की वन्दना द्वारा किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.के डबकरा द्वारा अतिथियों के लिये स्वागत भाषण देते हुए स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का महत्व बताया। 

शिविर के मुख्य वक्ता भारत विकास परिषद के अध्यक्ष एवं नीमच के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर मनीष चमड़िया ने छात्राओं को शरीर में रक्त का महत्व बताया तथा रक्त की कमी से होने वाली बीमारी एनीमिया के कारण, बचाव एवं उपायों के बारें में छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम के दूसरे विशेष वक्ता युथ रेडक्रास सोसायटी के ब्लड बैंक के प्रभारी सत्येन्द्रसिंह राठौर ने बहुत ही रोचक तरीके से एवं चार्ट के माध्यम से थैलिसिमिया बीमारी के कारण एवं सन्तानों पर होने वाले उसके प्रभावों की जानकारी देते हुए छात्राओं को जागरूक किया कि विवाह के पूर्व जन्म कुण्डली मिलान के साथ-साथ रक्त परीक्षण का मिलान भी निश्चित रूप से कराना चाहिए। 

ब्लड बैंक के प्रभारी सत्येन्द्रसिंह राठौर के नेतृत्व में मुजाहिल एवं राहुल ने लगभग 180 छात्राओें के ब्लड ग्रुप, हिमोग्लाबीन एवं थैलिसिमिया की जांच की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं के साथ महाविद्यालयीन स्टॉफ एवं भारत विकास परिषद, नीमच के सचिव सुशील गट्टानी, कोषाध्यक्ष पिन्टु शर्मा एवं अन्य सम्मानीय सदस्य सुनील सिंहल, शिखर जैन, अशोक मंगल, मीना जायसवाल, सुनीता मंगल, जितेन्द्र शक्तावत आदि उपस्थित थे।