NEWS: नीमच के PG कॉलेज में इस विषय पर व्याख्यान, कमांडेंट विकास कुमार ने कहां, जीवन में विकल्प नहीं, संकल्प लें युवा, पढ़े खबर
नीमच के PG कॉलेज में इस विषय पर व्याख्यान
नीमच। स्वामी विवेकानंद शासकीय पीजी महाविद्यालय नीमच में 10 फरवरी दोपहर 12 बजे महाविद्यालय के रूसा भवन सेमिनार हाल में “करियर प्लानिंग एंड टाइम मैनेजमेंट फॉर आर्म्ड फोर्सेज" विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन एनसीसी विभाग द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता विकास कुमार पांडे असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ रहे।
विकास कुमार ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनको जीवन में सफल होने के लिए मूल मंत्र दिया कि संभव की सीमा जानने का एक ही तरीक़ा है। असंभव के आगे निकल जाना इसी के साथ उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी आवश्यकताओं को पदानुक्रमित करने का संकल्प लेने के लिए कहा विकास कुमार का कहना है कि एक असफलता व्यक्ति का भविष्य तय नहीं करती है क्योंकि असफलता जीवन में बहुत बड़ा महत्व रखती है।
सकारात्मकता सजीव जीवन का आधार है कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रोफ़.डॉ.संजय जोशी के द्वारा किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.एल.जाट ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले शासकीय-अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं संस्थाओ को धन्यवाद दिया। डॉ.महेंद्र कुमार शर्मा ने मुख्य वक्ता विकास कुमार पांडेय, सीआरपीएफ़ और उपस्थित सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भागीदारी संस्थाओं के प्रति भी कृतज्ञता का भाव व्यक्त किया है।