NEWS : जल जीवन मिशन, मनासा में 3 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ, पंचायत के कर्मचारियों और आमजन को दिया प्रशिक्षण, पढ़े खबर

जल जीवन मिशन, मनासा में 3 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ, पंचायत के कर्मचारियों और आमजन को दिया प्रशिक्षण, पढ़े खबर

NEWS : जल जीवन मिशन, मनासा में 3 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ, पंचायत के कर्मचारियों और आमजन को दिया प्रशिक्षण, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या  
 
मनासा। पेयजल योजना में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका अहम है उक्त बात सहायक कार्यपाल यन्त्री श्री शिवप्रसाद व्यास ने बताया जल जीवन मिशन के 3 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान कही ।ग्राम वासीयों के परस्पर सहयोग व जन सहभागिता की भावना के साथ योजनाओं के संचालन व रख रखाव में अपना सहयोग अवश्य है। 

प्रमुख संसाधन केंद्र सेन्टर फॉर डेवलपमेंट कम्यूनिकेशन एण्ड स्टडीज (सीडेक्स) जयपुर द्वारा जल जीवन मिशन का  3 दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 20.03.23 से 22.03.23 तक ग्राम स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शगुन पैलेस, मनासा में शुभारम्भ किया गया । जिसमें मदन लाल उपाध्याय सरपंच कचोली  आनंद श्रीवास्तव सरपँच अल्हेड़ विधायक प्रतिनिधि, राजेन्द्र कारपेन्ट सरपंच ढाकनी एवं प्रमुख संसाधन केंद्र (सीडेक्स) के डायरेक्टर डा.उपेन्द्र सिंह ने दीप प्रजवलित कर के किया।

इस प्रशिक्षण में मुख्य सन्दर्भ व्यक्ति  दिनेश यादव, सतीश शर्मा, मांगीलाल जी द्वारा जल जीवन मिशन के परिचय देने के साथ ही स्वच्छ व सुरक्षित जल के महत्व, जल प्रबंधन पर दृष्टिगत विषयो पर विस्तार से जानकारी दी गयी।

'प्रशिक्षण में 10 ग्राम पंचायत चौकडी, ढाकनी, भोपाली, दूरगपुरा, कोटडा, मोकलपुरा, जमुनिया, कचोली चमलेश्वर, खजूरी के सरपंच, सचिव, आशा सहयोगनी आगनवाडी कार्यकता, व ग्राम के पंचो ने भाग लिया।प्रशिक्षण में ग्राम की मांग आधारित योजना बनाने, समुदाय की भागीदारी दिर्घकालीक हित लाभ व संचालन संधारण के उद्देश्यो की पूर्णता के लिए विस्तार के जानकारीयाँ सम्भागीयो को सन्दर्भ व्यक्तियो द्वारा दी गयी