NEWS: श्री दिगंबर जैन समाज धूमधाम से मनाएगा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव, विभिन्न आयोजन होंगे, क्या कुछ रहेगा खास, पढ़े खबर
श्री दिगंबर जैन समाज धूमधाम से मनाएगा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव, विभिन्न आयोजन होंगे, क्या कुछ रहेगा खास, पढ़े खबर
रिपोर्ट- मुकेश पार्टनर
नीमच। श्री दिगंबर जैन समाज नीमच द्वारा श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी का 2622 वां जन्म कल्याणक महोत्सव अत्यंत भक्ति भाव, उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जाएगा।
जन्म कल्याणक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अध्यक्ष विजय विनायका जैन ब्रोकर्स एवं सचिव मुकेश विनायका ने बताया कि, भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतर्गत 4 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें 1 अप्रैल शनिवार को दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जिनागम द्वारा मांगलिक भवन पर दोपहर 2 से 4 तक बच्चों एवं महिलाओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता बेस्ट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता ड्राइंग प्रतियोगिता कलश भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 2 अप्रैल रविवार को दिगंबर जैन महिला मंडल द्वारा मंदिर में प्रातः 8:30 बजे से भगवान महावीर स्वामी विधान पूजन का आयोजन किया जाएगा।
2 अप्रैल रविवार शाम को 7:30 बजे से मांगलिक भवन पर प्राकृत जैन विद्या पाठशाला द्वारा प्राकृत भाषा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें दीप प्रज्वलन कर्ता विजय शशी विनायका जैन ब्रोकर्स एवं मुख्य अतिथि नूतन पारूल शाह एवं विशेष अतिथि वैभव निधि जैन गुना वाले, अनिल हंसा बज होंगे। दिनांक 3 अप्रैल सोमवार के कार्यक्रम की जानकारी समाज के उपाध्यक्ष जयकुमार बज एवं सह सचिव विनीत पाटनी ने देते हुए बताया कि प्रातः 5:30 बजे प्रभातफेरी मंदिर से नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करेंगी।
तत्पश्चात प्रातः 7:00 बजे से मंदिर में श्रीजी के अभिषेक शांतिधारा और 11 पांडु शिला पर अभिषेक होंगे। प्रातः 9:30 चांदी से नवनिर्मित वेदी, (पालकी) का अनावरण किया जाएगा। तत्पश्चात प्रातः 11 बजे से मांगलिक भवन पर समाज का सामूहिक स्वामी वात्सल्य होगा एवं रात्रि 8:00 बजे से मांगलिक भवन पर दिगंबर जैन महिला मंडल द्वारा भगवान महावीर के बाल स्वरूप का पालना झुलाई का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें दीप प्रज्वलन कर्ता जैन ब्रदर्स परिवार तथा प्रथम पालना झूलाई लाभार्थी विजय शशी विनायका जैन ब्रोकर्स परिवार एवं भगवान के जन्म उत्सव में गरबा नृत्य कार्यक्रम जिसके उद्घाटन कर्ता संदीप जैन यश जैन मानशी जैन गुना वाले एवं निर्मला आशा रारा होंगे।
दिनांक 4 अप्रैल मंगलवार की जानकारी देते हुए समाज के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र सेठी ने बताया कि ने बताया कि चांदी की नवनिर्मित वेदीजी (पालकी) में श्री जी को विराजमान कर सकल जैन समाज के साथ प्रातः 8:30 बजे मंदिर जी से वेदी जी (पालकी) शोभा यात्रा शोभा यात्रा एवं जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर वापस मंदिर पहुंचेगा। जहां पर श्री जी के अभिषेक शांतिधारा लाभार्थी परिवार द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात सभी समाज जन सकल जैन समाज के सामूहिक स्वामी वात्सल्य मिडिल स्कूल ग्राउंड पर पहुंचेंगे। दिगंबर जैन समाज के कार्यकारिणी एवं समिति ने सभी समाज जनों को भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर सभी कार्यक्रमों में सहभागिता कर अपने पुण्य का संचय कर जिन शासन की शोभा में वृद्धि करने का निवेदन किया है।