NEWS : MP की सिमा में घुसा ये खुखार जानवर, तो वनविभाग ने दी चेतावनी, रतनगढ़ टीम भी कर रही मॉनिटरिंग, अभी तक यहां यहां दिखा, पढ़े ये खबर

MP की सिमा में घुसा ये खुखार जानवर,

NEWS : MP की सिमा में घुसा ये खुखार जानवर, तो वनविभाग ने दी चेतावनी, रतनगढ़ टीम भी कर रही मॉनिटरिंग, अभी तक यहां यहां दिखा, पढ़े ये खबर

रतनगढ़। मुंकदरा टाइगर रिजर्व कोटा से एक टाइगर बफर जोन से बाहर निकल ग्रामीण क्षेत्र के जंगल में प्रवेश कर गया हैं। वन विभाग रतनगढ़ से मिली जानकारी अनुसार टाईगर गुरुवार को टेरिटोरियल फॉरेस्ट में चक सोड़िजर, बड़ी,कवाई, खेड़ा मौका का ढोल, नयागांव कातर ,अरनिया तरफ के जंगल मै आ गया था।  जिसकी लगातार वन विभाग रतनगढ़ द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। मध्यप्रदेश, राजस्थान फॉरेस्ट टीम के अलावा दरा टाइगर रिजर्व टीम द्वारा टाइगर  की चहलकदमी पर नजर रखी जा रही हैं।

वन विभाग ने प्रभावित क्षैत्र के ग्राम वासियों से अपील करते हुए बताया की वह अपने घर के आसपास ही रहे। जंगल तरफ खेत वाले किसान खेत पर न जावे और जरूरी हो तो सावधानी रखें। वन विभाग द्वारा टाइगर की सतत् निगरानी की जा रही है, शुक्रवार शाम तक टाइगर के पुनः राजस्थान सीमा टाईगर एमटी-5 मेंडकेशवर महादेव के जंगल में पहुंचने के संकेत मिले हैं ओर वहां से वह फिर राजस्थान के जोगणिया माता जंगल की तरफ निकल गया हैं। रतनगढ़ वन विभाग ने जन सूरक्षा के मद्देनजर प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों से सावधान और सतर्क रहने की अपील की है।